यूपी चुनाव परिणाम के बाद बिहार में बदलते पल- पल के राजनीतिक घटनाक्रम में रविवार को विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख और मंत्री मुकेश सहनी ने कहा मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा सीट पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा सीएम नीतीश कुमार करेंगे.

एनडीए गठबंधन में रहने के बाद भी सहनी ने यूपी चुनाव के दौरान भाजपा के खिलाफ अपना प्रत्याशी खड़ा किया था. यूपी का चुनाव परिणाम आने के बाद बीजेपी सहनी के खिलाफ आक्रमक हो गई है और मुकेश सहनी से इस्तीफे की मांग कर रही है. मुकेश सहनी के ऐसा नहीं करने पर उन्हें मंत्रीमंडल से बाहर करने की भी बात कर रहे हैं.

नीतीश की शरण में मुकेश

भाजपा के हमले से परेशान मुकेश सहनी अब नीतीश कुमार की शरण में पहुंच गए हैं. सहनी ने रविवार को कहा कि बिहार के मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा उपचुनाव सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नीतीश कुमार करेंगे. सहनी के बयान से साफ है कि वो पूरी तरह से फंस गए हैं. अब वे इससे निकलने के लिए जदयू की शरण में पहुंच गए हैं. सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने भी मुकेश सहनी को अपना समर्थन देने का अश्वासन दिया है. लेकिन, इसपर अन्तिम फैसला एनडीए की बैठक में ली जायेगी.

भाजपा से बढ़ाया दोस्ती का हाथ

बोचहां विधानसभा सीट को लेकर मुकेश सहनी ने दोस्ती का हाथ बढ़ते हुए कहा है कि बोचहां विधानसभा से हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी. हमारी पार्टी के विधायक के निधन से ही यह उपचुनाव हो रहा है. इस सीट से एनडीए से वीआईपी का कैंडिडेट होगा और उम्मीद है कि बीजेपी भी इस मुद्दे पर मेरा समर्थन करेगी. सहनी ने कहा- “मुझे विश्वास है कि बीजेपी वहां उम्मीदवार नहीं देगी. बीजेपी के जो भी लोग मुझे मंत्री पद से हटाने या एनडीए से बाहर करने की मांग कर रहे हैं इसपर मैं कहना चाहता हूं कि यह सब बीजेपी विधायकों का निजी बयान है.” वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी का आलाकमान मेरे बारे में कुछ नहीं बोल रहा है. बोचहां से मुसाफिर पासवान के परिवार का सदस्य ही मेरा उम्मीदवार होगा. सूत्रों के अनुसार मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान प्रत्याशी हो सकते हैं.

इनपुट : प्रभात खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *