मुजफ्फरपुर- 19 मार्च अखिल भारतीय विधार्थी परिषद से छात्र राजनीति की शुरूआत कर भाजपा युवा मोर्चा एवं जिला भाजपा में सक्रिय रहे भाजपा के युवा नेता आलोक वर्मा के असामयिक निधन से जिला भाजपा के नेता कार्यकर्ता मर्माहत हैं। बीते दिनों स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के बाद परिजनो ने बेहतर इलाज के लिए प्रसाद हॉस्पीटल में भर्ती कराया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

उनके निधन की सूचना पर जिला भाजपा के नेताओं ने अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए शोक व्यक्त किया। उनके निधन पर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि सामाजिक कार्यों में सदैव तत्पर रहने वाले प्रखर वक्ता एवं वाकपटुता के लिए मशहूर आलोक वर्मा एक कुशल संगठनकर्ता थे। उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर परिजनो को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।

उनके निधन पर जिला महामंत्री सचिन कुमार, धर्मेंद्र साहु, प्रभु कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष विशेश्वर शंभु, मनीष कुमार, रानी सिंह, अंकज कुमार, रामनरेश मालाकार, उपेंद्र पासवान, जिला मंत्री धनंजय झा, नचिकेता पाण्डेय, नंदकिशोर पासवान, कनक मणी, समीता शर्मा, सुरभी शिखा, गीता कुमारी, रामश्रेष्ठ सहनी मोर्चा अध्यक्ष राशि खत्री, भारत रत्न यादव, विकास गुप्ता आदित्य, विजय पाण्डेय, फेंकूराम, सैयद नजफ हुसैन, आनंद कृष्ण, अनिल कुमार सिंह, नवीन ठाकुर शशी, प्रोo विजय वर्मा सहित आलोक राजा, रविरंजन शुक्ला, सत्यप्रकाश भारद्वाज, मनोज कुमार पिन्टु, पवन दुबे,राजीव कुमार सिंह, उत्कर्ष दीक्षित, सिद्धार्थ कुमार, जिला मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव, साकेत शुभम, आशीष अग्रवाल, राकेश पटेल, राम बालक शर्मा, सुरेन्द्र ठाकुर, संजय ओझा, प्रदुम्न राणा, संतोष साहेब आदि पार्टी नेताओं ने दुःख प्रकट करते हुए शोक जताया।

156 thoughts on “नही रहे भाजपा नेता आलोक वर्मा”
  1. Nice blog here! Also your site loads up fast! What host are you using? Can I get your affiliate link to your host? I wish my web site loaded up as quickly as yours lol

  2. Thank you for the good writeup. It in fact was a amusement account it. Look advanced to far added agreeable from you! However, how could we communicate?

  3. generic zithromax azithromycin [url=http://zithromaxa.store/#]buy zithromax[/url] zithromax z-pak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *