पटना : निकाय कोटे के विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होने हैं। 12 सीटों जदयू के संभावित प्रत्याशियों ने अपनी तैयारी अभी से आरंभ कर दी है। कहा जा रहा कि पार्टी ने आगे बातचीत की संभावना को ध्यान में रख संभावित प्रत्याशियों को अभी से ही सक्रियता बढ़ाने का संदेश दिया हुआ है। चर्चा है भी है कि जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा भी चुनाव लड़ सकते हैं। अपने गृह जिले से उनके हाथ आजमाने की संभावना है।
परंपरागत सीटों को लेकर कोई अगर-मगर नहीं
निकाय कोटे की कुछ सीटें जदयू की परंपरागत रही हैं। इनके बारे में कहा जा रहा कि कोई अगर-मगर नहीं होगा। इनमें गया, नवादा, नालंदा और मुजफ्फरपुर की सीटें हैैं। गया में मनोरमा देवी फिर से मैदान में होंगी। इसी तरह नवादा में जदयू प्रत्याशी के रूप में दो नाम निवर्तमान विधान पार्षद सलमान रागिब के साथ-साथ एक महिला का नाम है। महिला राजद के जातिगत समीकरण से आती हैैं। नालंदा में अभी से ही जदयू की निवर्तमान विधान पार्षद रीना यादव ने अपनी तैयारी शुरू कर रखी है। मुजफ्फरपुर में फिर से दिनेश सिंह के नाम की चर्चा है।
– उच्च स्तर पर आश्वासन के बाद संभावित प्रत्याशी इलाके में घूम रहे
– परंपरागत रूप से नालंदा, गया, नवादा व मुजफ्फरपुर में पुराने मोहरे ही सक्रिय
– पश्चिम चंपारण, मुंगेर, सीतामढ़ी, बांका, वैशाली व भोजपुर भी दावेदारी
इन पुराने चेहरों पर भी दांव लगा सकता है जदयू
तय माना जा रहा कि कुछ पुराने चेहरे पर भी जदयू दांव लगाएगा। ये लोग दूसरे दल से जदयू में आए हैं। इनमें भोजपुर से राधाचरण सेठ और मुंगेर से संजय प्रसाद का नाम आ रहा है। पश्चिमी चंपारण से राजेश राम का नाम है। बांका से एक पुराने यादव नेता या अगड़ी जाति के एक नेता को मौका मिल सकता है। सीतामढ़ी से पंकज पूर्वे का नाम सामने आ रहा।
इनपुट : जागरण