पटना: आमतौर पर विधानसभा अध्यक्ष सत्ता पक्ष के निशाने पर नहीं आते हैं, लेकिन बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा पर गैरों ने नहीं बल्कि अपनों ने सितम किए जिससे वे क्षुब्ध भी हो गए. वैसे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सत्ता और विपक्ष दोनों को सदन चलाने के लिए सहयोग देने की नसीहत भी दी है. विधानसभा अध्यक्ष पर आमतौर पर विपक्ष द्वारा बोलने के लिए समय नहीं देने का आरोप लगना कोई नई बात नहीं है, लेकिन बिहार विधानसभा के बजट सत्र में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने आसन पर ही एक व्यक्ति को संरक्षण देने का आरोप चस्पा कर दिया.
हालांकि यह मामला ज्यादा तूल नहीं पकड़ा.
दरअसल, विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मंत्री प्रमोद कुमार को लेकर टिप्पणी कर दी, “कैसे आपलोगों को मंत्री बना दिया गया”. इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया. इसी बीच उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने अध्यक्ष की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए एक व्यक्ति (तेजस्वी यादव) को संरक्षण देने का आरोप लगा दिया. कुछ दिन पहले विपक्ष ने भी अध्यक्ष पर सत्ता पक्ष द्वारा गाइड होने का आरोप लगाया था. विधानसभा में हालांकि यह मामला ज्यादा तूल नहीं पकड़ा.
मान-मनौव्वल के बाद अध्यक्ष सदन में उपस्थित हुए
सदन में बुधवार को जब मंत्री सम्राट चौधरी ने आसन को अंगुली दिखाते हुए ज्यादा व्याकुल नहीं होने की बात कही, तब अध्यक्ष नाराज हो गए और क्षुब्ध होते हुए सदन की कार्यवाही तक स्थगित कर दी. कहा जाता है कि इसके बाद काफी मान-मनौव्वल के बाद अध्यक्ष सदन में उपस्थित हुए और मंत्री सम्राट चौधरी ने फिर माफी मांगी. मंत्री सम्राट चौधरी ने सदन में कहा, “उनके आचरण से भावना आहत हुई है तो वे माफी मांगते हैं. मैं आसन का सम्मान करता हूं.” वैसे इस बजट सत्र में विपक्ष के सदस्य बोलने का पर्याप्त अवसर नहीं देने पर नाराजगी जताते हुए राजभवन मार्च भर कर चुके हैं और राज्यपाल से मिलकर एक ज्ञापन भी सौंप चुके हैं.
इधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन मामलों पर कहा, “सबको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कार्यवाही में किसी भी तरह का व्यवधान न हो. अध्यक्ष को सदन चलाने में सहयोग करें चाहें सत्ता पक्ष हो या विपक्ष हो. जिनसे भूल हुई है, उन्होंने क्षमा भी मांग ली है.” इधर, बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद कहते हैं कि बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा का हम सभी सम्मान करते हैं और अध्यक्षीय आसन सदन के भीतर सर्वोच्च स्थान रखता है. उन्होंने कहा, “सवाल-जवाब के बीच आक्षेप-कटाक्षेप के दौरान कुछ स्वत:स्फूर्त बातें अतिरेक भाव में सदस्यों की ओर से हुई जिससे आसन की भावना आहत हुई है लेकिन संबंधित सदस्यों ने खेद जताया है जिसके बाद बात को खत्म माना जाना चाहिए. सदस्यों ने स्वीकार किया है कि यह जानबूझ कर नही किया गया.”
गैरों पर करम, अपनों पर सितम- महबूब आलम
आनंद कहते हैं कि बीजेपी पूरी गंभीरता से मानती है कि लोकतंत्र में संसदीय परंपराओं और सदन के भीतर आसन का सम्मान की भी कीमत पर सुनिश्चित होना चाहिए. यह सभी दलों के सभी सदस्यों की सामूहिक जिम्मेदारी है. बहरहाल, बुधवार को विधानसभा में भाकपा माले के विधायक महबूब आलम ने भी एक संदर्भ में कहा, ‘गैरों पर करम, अपनों पर सितम’.
Source : abp news
बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा पर
https://www.vinizky.co.il/מאמרים/יהודה-ושומרון/הצעת-חוק-מהותית-לרוכשי-נדל-ן-ביהודה-ושומרון/item/425-פסק-דין-בתביעת-שכר-טרחת-עורך-דין?start=5640
बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा पर
https://www.theinsightnewsonline.com/the-judicial-services-full-warning-to-the-media/
बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा पर
http://www.carbossonline.com/en/accounts-payable-checklist-template-download-in/
बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा पर
https://community-languages.org.uk/?p=217
I think this is one of the most important info for me.
And i’m glad reading your article. But want to remark on few general things,
The web site style is wonderful, the articles is really excellent :
D. Good job, cheers