भूमिहार ब्राह्मण समाजिक फ्रंट का महाकुंभ आगामी 5 फरवरी को मुजफ्फरपुर में आयोजित होगी। उक्त निर्णय शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में संपन्न हुए फ्रंट के राज्य कोर कमेटी की बैठक में ली गई। बैठक की अध्यक्षता फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने किया।
स्थानीय खबरा स्थित रेणुका पैलेस होटल के सभागार में संपन्न हुए कोर कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए फ्रंट के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने बताया की फ्रंट का महाकुंभ की तिथि पूर्व से 25 दिसंबर निर्धारित था , लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान में दिसंबर माह में अधिक ठंड पड़ने की संभावना के मध्य नजर अब महाकुंभ की तिथि 5 फरवरी निर्धारित की गई है। यह महाकुंभ मुजफ्फरपुर के साइंस कॉलेज के मैदान में संपन्न होगी। श्री कुमार ने कहा की बैठक में 20 नवंबर से 31 जनवरी तक महाकुंभ की तैयारी के लिए राज्य के 38 जिलों में जिला सम्मेलन आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया है।
बैठक में फ्रंट को सशक्त व गतिशील बनाने के लिए 21 नवंबर से 31 जनवरी तक विशेष सदस्यता अभियान जोर शोर से चलाने का भी निर्णय लिया गया है। श्री कुमार ने बताया कि बैठक में फ्रंट के दिवंगत महासचिव स्वर्गीय यज्ञ नारायण तिवारी के परिजनों को फ्रंट की ओर से एक लाख एगारह हजार रुपया का आर्थिक सहायता भी देने का निर्णय लिया गया। श्री कुमार ने बताया कि महाकुंभ की तैयारी के लिए सभी जिला अध्यक्षों की बैठक शीघ्र ही पटना में बुलाई जाएगी जहां जिला वार दायित्व सौंपा जाएगा।
कोर कमेटी की बैठक में फ्रंट के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री वीणा शाही, सुधीर शर्मा, पी एन सिंह आजाद, पूर्व विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा,अरुण कुमार सिंह , धर्मवीर शुक्ला, अशोक कुमार सिंह, शिशिर कौंडिल्य, महेश्वर प्रसाद सिंह,संजीत ठाकुर, सुरेश चंद्र चौधरी, लक्ष्मी नारायण सिंह, मुरारी शरण सिंह उर्फ श्याम बाबू आदि प्रमुख लोग शामिल थे।