जातिगत जनगणना की मांग को लेकर सियासत तेज होती जा रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जातिगत जनगणना के लिए सर्वदलीय बैठक बुला रहे हैं तो दूसरी तरफ सामाजिक संगठनों ने भी दबाव बनाना शुरू कर दिया है. बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटीज एम्पलॉयीज फेडरेशन यानी बामसेफ ने जातीय जनगणना की मांग को लेकर बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया है.

बामसेफ द्वारा जातीय जनगणना की मांग को लेकर भारत बंद को कुछ दलित राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन किया है, पर किसी बड़े राजनीतिक दल का सहयोग नहीं मिल सका है. बामसेफ के अध्यक्ष वामन मेश्राम ने कहा, ‘हमारे भारत बंद आंदोलन को राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा, भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन मुक्ति मोर्चा और कई अन्य संगठनों ने समर्थन दिया है.’ उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य डिमांड यही है कि जनगणना में जातियों की संख्या को गिनने की बात भी शामिल की जाए. इसे लेकर केंद्र सरकार फैसला लेने से बच रही है.

जातिगत जनगणना की मांग को लेकर बामसेफ के द्वारा भारत बंद के आह्वान को किसी बड़े दल का समर्थन अभी तक नहीं मिल सका है. हालांकि, जातिगत जनगणना की मांग करने वाले तमाम दल बामसेफ के फैसले को बेहतर बता रहे हैं, लेकिन उसके साथ सड़क पर उतरने और अपना समर्थन देने से बच रहे हैं. इसकी एक वजह यह भी मानी जा रही है कि बामसेफ ने जातिगत जनगणना करने वाले दलों से भारत बंद बुलाने से पहले विचार-विमर्श नहीं किया.

जातिगत जनगणना पर खुलकर बोलने वाले सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ओमप्रकाश राजभर ने बामसेफ की मांगों का स्वागत किया है, लेकिन कहा कि भारत बंद बुलाने से पहले इस संबंध में हमसे बातचीत की होती तो हमारी पार्टी उनके आंदोलन के साथ खड़ी होती. देश में दलित और पिछड़ों के आरक्षण को लूटा जा रहा है, जिसके लिए तमाम जातियों की गिनती होनी चाहिए ताकि सभी को पता चल सके कि किसकी कितनी संख्या है और उसकी भागेदारी कितनी है. राजभर ने इस तरह से जातिगत जनगणना की मांग पर तो साथ है और भारत बंद को उचित बताया है.

समाजवादी पार्टी ने क्या कहा

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी कमाल है, हिंदुस्तान में विभिन्न पार्टी के लोग रहते हैं. ऐसे में अगर सब जातियां चाहती हैं कि, जनगणना हो जाए तो उस में दिक्कत क्या है. चुनाव के समय तो बीजेपी बहुत ही तेजी से जाति और धर्म की राजनीति करना शुरू कर देती है, लेकिन जब जातिगत जनगणना करना की बात आती है तो पैर पीछे खींच लेती है. आखिर बीजेपी को दिक्कत किस बात की है. अगर जातिगत जनगणना हो जाएगी, हिंदुस्तान में तो लोगों को पता चल जाएगा, किसी जाति के कितने लोग हिंदुस्तान में रह रहे हैं. सपा ने जातिगत जनगणना कराने के पक्ष में अपने तर्क तो दे रही है, लेकिन बामसेफ को समर्थन देने बच रही.

बामसेफ की जातिगत जनगणना के भारत बंद को कांग्रेस भले ही खुलकर समर्थन न कर रही हो, लेकिन बीजेपी पर अपने वादे से मुकरने का आरोप जरूर लगा रही है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने बताया कि बीजेपी की सरकार दलितों से पिछड़ों से अपने किए गए वादों से मुकर रही है और पीछे हट रही है. वह चाहे संसद में किए गए वादे हो या फिर घोषणा पत्र में किया गया हो. बीजेपी विपक्ष में रहते हुए संसद में और चुनावी घोषणापत्र में पिछड़ों के लिए जाति जनगणना कराने की बात कही थी और साथ ही साथ,अलग स्थान देने का भी जिक्र किया था लेकिन अब वह पूरी तरीके से मुकर रही है.

सुरेंद्र राजपूत कहते हैं कि, बामसेफ अगर इस मांग को लेकर और अन्य संवैधानिक मांग को लेकर भारत बंद का आह्वान कर रही है तो क्या गलत कर रही है? बीजेपी को संविधान सम्मत सारी बातों को मानना होगा और अपने घोषणा पत्र में घोषणा की गई सभी चीजों को लागू करना होगा, वरना बामसेफ जैसे संगठन भारत बंद पूरी ताकत से करेंगे. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को चाहिए कि संविधान सम्मत सभी मांगों को तुरंत मांग कर उसे पूरा करें.

भारत बंद का असर दिल्ली में भले ही कुछ खास नहीं दिखे, लेकिन यूपी और बिहार जैसे बड़े प्रदेशों में अपना असर दिखा सकता है. बिहार में इसके असर का कारण यह बताया जा रहा है कि वहां की राजनीति में यह मुद्दा काफी ज्यादा छाया हुआ है. नीतीश कुमार से लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी जातिगत जनगणना की मांग को लेकर आक्रामक हैं. तेजस्वी ने तो इसको लेकर वह जल्द ही सड़क पर उतरने की चेतावनी भी सरकार को दी है. हालांकि, आरजेडी ने बामसेफ के भारत बंद के साथ नहीं खड़ी नजर आ रही है.

क्या है भारत बंद करने वालों की मांग

• जाति के आधार पर हो जनगणना
• किसानों को मिले एमएसपी की गारंटी
• चुनाव में बंद हो ईवीएम को इस्तेमाल
• पर्यावरण संरक्षण की आड़ में आदिवासी लोगों के विस्थापन न हो
• एनआरसी और सीएए को रोका जाए
• निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू हो
• फिर से लागू हो पुरानी पेंशन योजना
• लोगों को टीका लगवाने के लिए मजबूर न किया जाए

बामसेफ भले ही तमाम मुद्दों को लेकर भारत बंद की अपील की हो, लेकिन प्रमुख तौर पर जातीय जनगणना की मांग है. बामसेफ ने भारत बंद केंद्र सरकार द्वारा अन्य पिछड़ी जातियों की जाति आधारित जनगणना कराने से मना करने के चलते किया जा रहा है

इनपुट : आज तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *