कोलकाता: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सोशल मीडिया टीम को और अधिक मजबूत करने का मंत्र दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य की 10 करोड़ की आबादी में से दो करोड़ की आबादी तक पहुंचना हमारा लक्ष्य है.
साथ ही अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने से पहले हम आराम नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत से ओडिशा, तेलंगाना और शेष भारत में चुनावी जीत का मार्ग प्रशस्त होगा.
अमित शाह ने कहा कि यह ‘जंग’ पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को सत्ता से हटाने के लिए ही नहीं बल्कि राज्य को ‘सोनार बांग्ला’ में बदलने के लिए भी है,
इससे पहले उन्होंने कूचबिहार और ठाकुरनगर में रैली को संबोधित किया. ठाकुरनगर की रैली में अमित शाह ने कहा कि हम कोविड-19 टीकाकरण खत्म होने के बाद नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के तहत शरणार्थियों को नागरिकता देने की शुरुआत करेंगे.
Input : abp news
Obtaining secret information can give you an advantage in business over your competitors, and thanks to technological advancements, wiretapping is easier than ever these days. https://www.xtmove.com/how-to-hide-spy-tape-recorder-at-home-to-eavesdrop-conversations/