0 0
Read Time:3 Minute, 53 Second

बिहार के गोपालगंज में हुए विधानसभा उपचुनाव में राजद की हार हुई है. इस हार की एक बड़ी वजह असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को बताया जा रहा है. क्योंकि गोपालगंज विधानसभा सीट पर AIMIM के उम्मीदवार को 12 हजार वोट मिले थे जो की राजद के हार की एक बड़ी वजह बनी थी. इसी तरह ओवैसी की पार्टी AIMIM अब कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में भी राजद का खेल बिगाड़ने की तैयारी कर रही है. ओवैसी की पार्टी ने कुढ़नी उपचुनाव में भी उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है.

मजबूत उम्मीदवार की तलाश – अख्तरूल इमान

AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमान ने कहा है कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में हमारी पार्टी लड़ने की तैयारी कर रही है. चुनाव एवं प्रत्याशी के चयन के लिए हमने कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में सर्वे का काम शुरू कर दिया है. मजबूत उम्मीदवार मिलते ही चुनाव के लिए प्रत्याशी की घोषणा भी कर दी जाएगी. अब कुढ़नी में भी AIMIM के उम्मीदवार के मैदान में आने से तेजस्वी यादव का खेल फिर से बिगड़ सकता है.

5 दिसंबर को कुढ़नी में होना है मतदान

मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अधिसूचना 10 नवंबर को जारी होगी. जबकि 17 नवंबर तक नामांकन किया जा सकेगा. नामांकन पत्रों की जांच 18 नवंबर को होगी और 21 नवंबर तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा. वहीं, 5 दिसंबर को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. बता दें कि राजद विधायक अनिल सहनी की विधायकी जाने के बाद बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट खाली हुई थी. जिस पर अब उप चुनाव के तहत मतदान होना है. ऐसे में संभावना है की राजद के ही किसी उम्मीदवार को यहां से टिकट मिलेगा.

तेजस्वी ने AIMIM को बताया था भाजपा का बी टीम

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार के दो सीटों पर हुए उपचुनाव से पहले ओवैसी की पार्टी को भाजपा का बी टीम बताया था. इसके बाद ओवैसी ने पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव को अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत तक दे दी थी. बता दें कि रविवार को गोपालगंज उपचुनाव का नतीजा जारी हुआ. इस चुनाव में राजद के मोहन गुप्ता को भाजपा की कुसुम देवी ने 2281 मतों से मात दी.

गोपालगंज में AIMIM पार्टी को मिले 12 हजार से अधिक वोट

गोपालगंज उपचुनाव में दिलचस्प बात यह हुई की मैदान में कुल 9 उम्मीदवार खड़े थे उसमें एक उम्मीदवार AIMIM पार्टी का था. जिसे 12 हजार से अधिक वोट मिले. इस नतीजे के बाद कुछ लोगों का कहना था की अगर ओवैसी की पार्टी गोपालगंज से चुनाव नहीं लड़ती तो राजद की जीत होती पर ऐसा नहीं हो पाया. अब लगता है इसी तरह एक बार फिर AIMIM कुढ़नी में RJD का खेल बिगाड़ेगी.

इनपुट : प्रभात खबर

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d