नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर पवन मुंजाल (Hero Motorcorp Chairman and CEO Pawan Munjal) के घर और ऑफिस पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड (Income Tax Department Raids) की है.अधिकारियों ने बताया कि हीरो मोटोकॉर्प समूह के चेयरमैन पवन मुंजाल और अन्य प्रवर्तकों के कार्यालय और आवासीय परिसरों पर छापे मारे गए हैं. छापे की यह कार्रवाई गुरुग्राम, दिल्ली और अन्य शहरों में स्थित परिसरों पर की जा रही है. हालांकि हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से छापेमारी को लेकर कोई बयान नहीं आया है.

पवन मुंजाल और हीरो मोटोकॉर्प पर क्या हैं आरोप?

हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल (Pawan Munjal) के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने अपने अकाउंट में बोगस खर्च दिखाए हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इसी को लेकर छापेमारी कर रहा है. आयकर विभाग की टीम को जो संदेहजनक खर्च मिले हैं, उसमें कुछ इनहाउस कंपनियों के भी हैं. आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभाग के अधिकारियों की एक टीम कंपनी और उसके प्रमोटरों के वित्तीय दस्तावेजों और अन्य व्यापारिक लेनदेन की जांच कर रही है.

2001 से लगातार टॉप पर बनी हुई है हीरो मोटोकॉर्प

बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motorcorp) ने साल 2001 में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा यूनिट वॉल्यूम की बिक्री की थी और दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी बन गई थी. इसके बाद से कंपनी पिछले 20 सालों से लगातार इस खिताब को अपने पास बना रखी है. अब तक हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 100 मिलियन से अधिक बाइक्स की बिक्री की है. पवन मुंजाल के नेतृत्व में कंपनी की एशिया, अफ्रीका और दक्षिण व मध्य अमेरिका में फैले 40 देशों में उपस्थिति है.

कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट जारी

आयकर विभाग की छापेमारी (Income Tax Department Raids) के बाद हीरो मोटोकॉर्प के शेयर (Hero Motorcorp Share) 2 प्रतिशत तक गिर चुके हैं. पिछले एक सप्ताह में कंपनी के शेयर में 1 प्रतिशत की गिरावट आई है और यह एक महीने में 11 प्रतिशत तक टूटा है. इसके अलावा मार्च 2021 के मुकाबले मार्च 2022 तक शेयर में 23% की गिरावट आ चुकी है. इस साल अभी तक शेयर्स ने 4 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया है.

2001 से लगातार टॉप पर बनी हुई है हीरो मोटोकॉर्प

बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motorcorp) ने साल 2001 में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा यूनिट वॉल्यूम की बिक्री की थी और दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी बन गई थी. इसके बाद से कंपनी पिछले 20 सालों से लगातार इस खिताब को अपने पास बना रखी है. अब तक हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 100 मिलियन से अधिक बाइक्स की बिक्री की है. पवन मुंजाल के नेतृत्व में कंपनी की एशिया, अफ्रीका और दक्षिण व मध्य अमेरिका में फैले 40 देशों में उपस्थिति है.

कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट जारी

आयकर विभाग की छापेमारी (Income Tax Department Raids) के बाद हीरो मोटोकॉर्प के शेयर (Hero Motorcorp Share) 2 प्रतिशत तक गिर चुके हैं. पिछले एक सप्ताह में कंपनी के शेयर में 1 प्रतिशत की गिरावट आई है और यह एक महीने में 11 प्रतिशत तक टूटा है. इसके अलावा मार्च 2021 के मुकाबले मार्च 2022 तक शेयर में 23% की गिरावट आ चुकी है. इस साल अभी तक शेयर्स ने 4 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया है.

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री फरवरी में 29 प्रतिशत घटी

हीरो मोटोकॉर्प की थोक बिक्री फरवरी 2022 में 29 प्रतिशत घटकर 3,58,254 इकाई रही. हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में एक बयान में बताया था कि कंपनी ने इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में 5,05,467 इकाइयां बेची थी. कंपनी की घरेलू बिक्री भी फरवरी 2022 के दौरान 31.57 प्रतिशत घटकर 3,31,462 इकाई रही, जो फरवरी 2021 में 4,84,433 इकाई थी. इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने 3,38,454 मोटरसाइकल बेचीं जबकि इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में कंपनी ने 4,63,723 इकाइयां बेची थी. कंपनी के स्कूटर की बिक्री भी फरवरी 2022 में घटकर 19,800 इकाई पर आ गई. एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 41,744 स्कूटर बेचे थे. कंपनी का निर्यात हालांकि पिछले महीने बढ़कर 26,792 इकाई पर पहुंच गया, जो फरवरी 2021 में 21,034 इकाई था.

Source : Zee News

13 thoughts on “देश के सबसे बड़े दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर पवन मुंजाल के दफ़्तर और घर पर IT रेड”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *