Indian Railway: अब रेल यात्रा के वक्त तबीयत खराब होने पर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. अगर आपकी ट्रेन यात्रा के दौरान किसी कारण से तबीयत खराब हो जाती है, तो आप घबराए नहीं. अब आपको प्लेटफार्म पर ही कई सारी दवाएं मिल जाएंगी. बता दें, यात्रियों को बुक स्टालों पर ही उल्टी, दस्त, पेट दर्द, सिर दर्द और बुखार आदि जैसी हल्की समस्या के लिए जरूरी दवाइयां मिल जाएंगी.
स्टेशन पर मिलेंगी दवाइयां
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे अक्सर कुछ ना कुछ बदलाव करता रहता है. ऐसे में अब रेलवे ने यात्रियों के लिए स्टेशनों पर दवा उपलब्द्ध कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. रेलवे बोर्ड ने बुक स्टालों को मल्टी परपज स्टाल में चेंज करते हुए पत्र-पत्रिकाओं, जरूरी सामानों, खान-पान की चीजों के साथ जरूरी दवाइयों की भी बिक्री को हरी झंडी दे दी है. ऐसे में अब आप स्टेशनों से दवाइयां भी खरीद सकेंगे.
इन शहरों में पहले होगी शुरुआत
यह सुविधा कई चरणों में चलाई जाएगी. पहले चरण में पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ, गोरखपुर, बनारस, छपरा और गोंडा आदि स्टेशनों पर इसकी शुरुआत होगी. यहां मल्टी परपज स्टाल खुलेंगे. दुकानों के लाइसेंस आदि के लिए काम हो रहे हैं.
रेलवे स्टेशन पर मिलेगी सुविधा
हालांकि, आमतौर पर किसी यात्री को गंभीर बीमारी होने पर रेलवे स्टेशन पर ही डॉक्टर की सुविधा मिल जाती है. इसके लिए पैसेंजर को रेलवे में जानकारी देनी होती है, लेकिन अब हल्की-फुल्की बीमारी होने पर आपको स्टेशन पर ही दवाइयां मिल जाएंगी.
Source : Zee News
ダッチワイフ 安い なぜCovid緊急および社会的距離の間にダッチワイフ?