मुजफ्फरपुर, तमिलनाडु के कुन्नूर के समीप हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में जिंदा बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (IAF Group Captain Varun Singh) का अस्पताल में आज सुबह निधन हो गया. इस आशय की जानकारी भारतीय वायुसेना ने दी. वायुसेना के मीडिया कोआर्डिनेशन (IAF- MCC) सेंटर ने एक बयान में कहा- भारतीय वायुसेना को बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की सूचना देते हुए गहरा दुख है. उनका आज सुबह निधन हो गया. भारतीय वायुसेना उनके परिवार के साथ है.
#WATCH | Uttarakhand: Defence Minister Rajnath Singh & others present at 'Shaheed Samman Yatra' event in Dehradun observe a minute's silence & pay tribute to Group Captain Varun Singh who passed away at Bengaluru Command Hospital today.
— ANI (@ANI) December 15, 2021
#TamilNaduChopperCrash pic.twitter.com/1mjYQj6TH5
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह यूपी के देवरिया के खोरमा कन्हौली गांव के रहने वाले थे. उनका इलाज वेलिंग्टन के अस्पताल में चल रहा था. बेंगलुरु और पुणे के डॉक्टर इनका इलाज कर रहे थे. वरुण ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान के बैचमेट रहे हैं. अभिनंदन वर्धमान ने ही 27 फरवरी 2019 को भारत की सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ा था.
कैप्टन वरुण सिंह का जन्म दिल्ली में हुआ था. उनकी उम्र 42 साल थी. उनके पिता कृष्ण प्रताप सिंह सेना में कर्नल पद से रिटायर्ड हुए थे. वरुण के छोटे भाई तनुज सिंह मुम्बई में नेवी में हैं. उनकी पत्नी गीतांजली एक बेटा रिद रमन और बेटी आराध्या हैं.
ज्ञात हो की पिछले सप्ताह कुनूर में इस हेलीकॉप्टर हादसे में CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की जान चली गयी थी जबकि घायल अधिकारी सिंह का बेंगलुरु में उपचार चल रहा था.