मुजफ्फरपुर, रविवार देर शाम असाम से केदारनाथ धाम 3200 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से जाने के क्रम मे गरीबनाथ मंदिर पहुंचे आसाम के जोरहट से त्रिवाशिष सैक्या, सचिन सैक्या और चिरंजिव बोरा. इन्होने ने बताया कि यह यात्रा 45 दिनो की होगी जो कि आसाम से पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तरप्रदेश से उत्तराखंड होते हुए केदारनाथ धाम पहुंचेंगे।
इस दौरान ये 5 राज्य के प्रमुख मंदिर के दर्शन पूजन भी करते आ रहे है। गरीबनाथ मंदिर मे दर्शन पूजन के पूर्व इन्होने देवी मंदिर मे भी दर्शन पूजन किया जहां पंडित अमीत तिवारी ने इनको माला पहनाकर आशीर्वाद दिया।

मंदिर मे दर्शन पूजन के बाद मंदिर के प्रधान पुजारी व प्रशासक पंडित विनय पाठक ने सभी को माला पहनाकर सफल यात्रा का आशीर्वाद दिया। साथ ही भाजपा नेता प्रभात कुमार ने सभी का अभिवादन कर शुभकामना दी और यात्रा पुरी कर पुनः मुजफ्फरपुर गरीबनाथ मंदिर आने का न्योता दिया। इस दौरान संत अमरनाथ, पंडित चंदन, साकेत शुभम आदि मौजूद रहें।