मुंबई से जयनगर आ रही पवन एक्सप्रेस के 11 कोच रविवार दोपहर महाराष्ट्र में नासिक के पास पटरी से उतर गये। यह ट्रेन शनिवार रात 12.08 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल से जयनगर के लिए चली थी। इस दौरान लहवित व देवलाली स्टेशन के बीच दिन के 3.08 बजे ट्रेन के एक के बाद एक कुल 11 कोच पटरी से उतर गये। सबसे अधिक नुकसान ए वन व बी टू कोच को हुआ है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, तीन यात्री जख्मी हुए हैं। ए वन कोच में सवार लक्ष्मी चंद्र को सिर में चोट लगी है। वहीं सुरेश मिश्रा व महात्रो को भी चोट लगी है।



एलएचबी रैक के कारण बोगियों को क्षति कम पहुंची। मौके पर रेलवे की टीम पहुंचकर जख्मियों को नासिक के अस्पताल में भर्ती करायी। इस ट्रेन में अधिकांश यात्री उत्तर बिहार आने के लिए सवार थे। यात्रियों को बारी-बारी से सामान के साथ बसों से नासिक स्टेशन पहुंचाया गया। हादसे के बाद रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया।

इधर, हादसे की सूचना के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों के परिजनों में हड़कंप मच गया। रेलवे ने मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी व जयनगर स्टेशन पर सहायता केंद्र खोला। सहायता केंद्रों के पूछताछ नंबर जारी किए गए। ट्रेन में मुजफ्फरपुर के करीब 110 यात्री सवार थे। ट्रेन में कुल 22 कोच थे। ट्रेन के गार्ड कोच से जुड़े क्रमावार 11 कोच पटरी से उतरे। यह ट्रेन सोमवार की रात 8.37 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आती। ढ़ोली, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी व मधुबनी होते हुए रात पौने तीन बजे जयनगर पहुंचती।

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि नासिक के पास पवन एक्सप्रेस के 11 कोच पटरी से उतर गया। हादसे में तीन यात्री जख्मी हुए हैं। हादसे की जांच के निर्देश दिए गए हैं। घटना को लेकर अलग-अलग स्टेशनों पर सहायता केंद्र खोले गए हैं।

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

नियंत्रण कक्ष पूर्व मध्य रेल- 9771425969
हाजीपुर – 8252912078, 7033591016
मुजफ्फरपुर- 8252912066
समस्तीपुर -8102918596
दरभंगा -9264492779
मधुबनी-9262297168
जयनगर-9262297170

Input : live hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *