मुजफ्फरपुर, जलजमाव की वजह से भले ही पूरा शहर तरबतर हो गया हो, लेकिन राजनीतिक माहौल बहुत गर्म हो गया है। वर्तमान नगर विधायक विजेंद्र चौधरी और पूर्व नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के बीच इसको लेकर भिड़ंत हो गई। छह माह के अंदर शहर को पूरी तरह से जलजमाव से मुक्त कराने के नगर विधायक के दावे को खारिज करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि ऐसा छह साल में भी संभव नहीं है। यदि वे ऐसा कर देते हैं तो मैं उन्हें इनाम दूंगा।
बिहार में एनडीए की सरकार है और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जलजमाव के मुद्दे पर क्या कहते हैं सुन लीजिए यहां तक कि इनाम भी रख देते हैं@Divyaprakas8 @ikingkumar pic.twitter.com/ABPO9XgVk0
— Abhishek (@abhishekmuz123) August 19, 2021
मुजफ्फरपुर शहर में जलजमाव और इसकी वजह से लोगों को हो रही परेशानियों के बारे में जब नगर विधायक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पूरे शहर में नाला और सड़क निर्माण का काम चल रहा है। सभी को फंड आवंटित कर दिए गए हैं। इस बार लोगों को परेशानी जरूर हो रही है, लेकिन आने वाले दिनों में जैसे ही निर्माण का काम पूरा हो जाएगा, लोगों को इस परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि छह माह के अंदर अंदर सभी काम पूरे हो जाएंगे और अगली बरसात से पहले शहर जलजमाव से मुक्त हो जाएगा।
पत्रकारों ने जब पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा से वर्तमान समस्या और नगर विधायक के दावों के बारे में जब पूछा तो वे विफर पड़े। कहा, बिना एसटीपी बनाए शहर को जलमाव से मुक्त नहीं कराया जा सकता है। दावा किया कि मंत्री रहते हुए उन्होंने 183 करोड़ की जो योजना शहर को जलजमाव से मुक्त कराने के लिए स्वीकृत कराई थी, यदि उस पर ही सही से अमल कर लिया जाए तो परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी। वर्तमान हालत के लिए उन्होंने नगर निगम, अधिकारी व जनता को जिम्मेवार करार दिया। उनसे नगर विधायक के छह माह वाले दावे के बारे में जब पूछा गया ताे उन्होंने इसे असंभव कहा। इतना ही नहीं एक कदम आगे बढ़कर कहा कि यदि ऐसा संभव हुआ तो वे नगर विधायक को मुंहमांगा इनाम देंगे।
इनपुट : जागरण