मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के मुस्तफागंज गांव में शुक्रवार शाम दर्दनाक हादसे में एक ढाई वर्ष का मासूम जिंदा जल गया। रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव से घर में आग लग गई थी। अफरातफरी के बीच बच्चा घर में रख गया था। अगलगी में कृष्णनंदन प्रसाद के पुत्र जयनंदन की झुलसकर मौत हो गई है। हादसे में घर समेत हजारों की संपत्ति जल गई।
घटना के संबंध में ग्रामीण व पीड़ित परिवार ने बताया कि रसोई गैस रिसाव के कारण शाम में मड़ईनुमा घर में अग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। बड़े लोग घर से निकल गए, लेकिन बच्चा घर में ही फंस गया। इससे उसकी जलकर मौत हो गई। घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस टीम गांव गई। वहां छानबीन के बाद बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। लोगों ने बताया कि आग की चपेट में आने से एक बकरी समेत घर में रखे नकद समेत हजारों की संपत्ति जल गई है।
स्थानीय इंडेन गैस एजेंसी के प्रबंधक मोनू कुमार ने रसोई गैस रिसाव से आग लगने की घटना पर अनभिज्ञता प्रकट किया। बताया कि जांच के बाद ही आग लगने के सही कारणों का पता चल पाएगा।
Input : live hindustan