बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में ट्रक, पिकअप वैन और पुलिस जीप के बीच हुई टक्कर में एक जवान समेत दो लोगों की कुचलकर मौत हो गयी। घटना पारु थाना क्षेत्र स्थित चिरैया बाजार के पास शनिवार के सुबह करीब तीन बजे की है। मृतक जवान ब्रजकिशोर सिंह(52) पारु थाना में पोस्टेड थे और थाना क्षेत्र के जयमल डुमरी के निवासी थे। दूसरे मृतक की पहचान सुलतानगंज के फिरोज कुरैशी के रुप में हुई है। हादसे में दो पुलिसकर्मी भी ज़ख़्मी हो गए और पुलिस की जीप भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई है।
तीन गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गई
पारु थाने से जानकारी मिली है कि घटना रात्रि गश्ती के दौरान हुई। रात्रि गश्ती की टीम करीब तीन बजे घटना स्थल के पास खड़ी थी। वहां से गुजर रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने एक मुर्गा लदे पिकअप वैन में पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया। ट्रक की टक्कर से वैन असंतुलित हो गयी। असंतुलित वैन ने सड़क किनारे खड़ी पुलिस जीप में टक्कर मार दिया। गाड़ी के पास खड़े होमगार्ड जवान ब्रजकिशोर सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गये और वहीं उनकी मौत हो गयी। पिकअप में गाड़ी मालिक फिरोज भी सवार था जो जख्मी हो गया। आनन फानन में फिरोज को अस्पताल भेजा जहां उसने दम तोड़ दिया। पारु थाना में कार्यरत दारोगा देवनन्दन प्रसाद ने बताया है कि एक सप्ताह पूर्व ही ब्रजकिशोर सिंह ने थाना में योगदान दिया था। शुक्रवार की रात को गश्ती में उनकी ड्यूटि लगाई गयी थी तभी ये दर्दनाक हादसा हुआ। मृतक के बड़े भाई भी होमगार्ड के जवान हैं और मुजफ्फरपुर के कांटी थाना में पोस्टेड हैं।
मुआवजा की मांग
मृतक जवान के बड़े भाई सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि ब्रजकिशोर सिंह 1988 से होमगार्ड की सर्विस में थे। उनके चार बेटे हैं जिनके लिए उचित मुआवजा और अनुकंपा की मांग की गयी है। होमगार्ड कमांडेंट ने इस मामले में उचित सहयोग का आश्वासन दिया है। घटना से पूरा परिवार सदमे में है। वहीं पिकअप के चालक जड्डू राय ने बताया कि वैन फिरोज कुरैशी मालिक मुर्गा का कारोबार करते थे। शुक्रवार की रात को पारु से मुर्गा लोड कर पटना ले जा रहे थे। पुलिस की गश्ती टीम को देखकर गाड़ी धीरे किया। इसी दौरान तेज़ रफ़्तार ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दिया और ट्रक लेकर चालक फरार हो गया। सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा ने कहा है कि ट्रक की पहचान के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।
Input : Live hindustan