बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में रविवार को एक नूडल्स फैक्ट्री (Noodles Factory) में बॉयलर फटने से जहां कम से कम 10 मजदूरों की मौत हो गई, वहीं 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि बिहार के मुजफ्फरपुर की एक फैक्ट्री में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

प्रधानमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से से दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए देने की घोषणा की. इससे पहले बिहार सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4- 4 लाख रुपए देने की घोषणा की है. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर दुख जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं. सीएम ने कहा कि जांच के लिए पटना से अधिकारियों की टीम भेजी जा रही है. जांच रिपोर्ट के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वहीं बिहार के उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि सरकार हर पहलू की जांच कर रही है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही कहा कि जिला प्रशासन के साथ-साथ उद्योग विभाग के अफसर भी मौके पर मौजूद हैं और पूरा सहयोग कर रहे हैं.

5 किमी दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज

धमाका इतना जोरदार था कि घटनास्थल से 5 किलोमीटर दूर विस्‍फोट होने की आवाज को सुना गया. आग पर काबू पाने के लिए कम से कम 5 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. लोगों ने बताया कि विस्फोट में आसपास के प्रतिष्ठानों को भी नुकसान पहुंचा है. आसपास रहने वाले लोगों ने कहा कि फैक्ट्री में विस्फोट का उन्होंने जोरदार धमाका सुना.

Source : Tv9 bharatvarsh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *