मुजफ्फरपुर, अहियापुर थाना के बाजार समिति परिसर में शनिवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने जम्मू से सेब लोड ट्रक लेकर पहुंचे दो चालकों से चाकू की नोक पर लूटपाट की। विरोध करने पर जम्मू के जिंदर आरएस पुरा निवासी योगेंद्र पाल व पंजाब के गिरधारी लाल को चाकू मारकर घायल कर दिया। उनके पास से 10 हजार रुपये व मोबाइल लूट लिया। वारदात को अंजाम दो बाइक सवार छह अपराधी फरार हो गए।
घटना के विरोध में रविवार को बाजार समिति के व्यवसायियों ने दरभंगा एनएच पर उतरकर बवाल किया। पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाकर नारेबाजी की। आगजनी कर प्रदर्शन किया। सड़क पर ट्रकों को बेतरतीब ढंग से खड़ा कर जाम कर दिया। सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक बवाल चला। समझाने व आश्वासन पर भी जब व्यवसायी मौके से नहीं हटे तो पुलिस ने सख्ती बरतते हुए लाठीचार्ज कर दिया। व्यवसायियों को खदेड़-खदेड़कर पीटा। इस दौरान दस लोगों को हिरासत में लिया गया। बवाल की सूचना पर नगर डीएसपी रामनरेश पासवान व एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश भी मौके पर पहुंचे। बाजार समिति की सुरक्षा व्यवस्था का आकलन किया। दोनों अधिकारियों ने अहियापुर थाने पर बैठक कर आगे की कार्रवाई के लिए रणनीति तय की। नगर डीएसपी ने बताया कि अहियापुर थानेदार को बाजार समिति की सुरक्षा को लेकर कई निर्देश दिए गए हैं। रात्रि पेट्रोलिंग की जांच और औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट तलब की गई है। एफआईआर दर्जकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Input : live hindustan