मुजफ्फरपुर, सेंट्रल जेल मुजफ्फरपुर सूबे का पहला ऐसा जेल बन गया है जहां शत-प्रतिशत कैदीयो का वैक्सीनेशन पूरा हो गया है. अबतक जितने बंदी जेल में बंद हैं, सबको टीका दिया जा चुका है.

ज्ञात हो की शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में 25 अप्रैल से टीकाकरण शुरू हुआ था जो की सोमवार क़ो पूरा हो गया. इस क्रम मे 3350 पुरुष व 107 महिला बंदियों को कोरोना टीका दिया गया है. हालांकि, पांच गर्भवती और एक दर्जन गंभीर बीमारी जैसे एचआईवी, कैंसर आदि से संक्रमित बंदियों को टीका नहीं दिया गया है. इसको लेकर पहले से प्रोटोकॉल तय था.

वैक्सीनेशन के लिए पूर्व में ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से जेल अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ को प्रशिक्षित किया गया था. जेल अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि जेल उपाधीक्षक सुनील कुमार मौर्य, जेल के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ व कारा कर्मियों के सहयोग से टीकाकरण कार्य चल रहा था. जो अब पूर्ण हुआ!


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *