मुजफ्फरपुर, जिले के एसएसपी जयंत कांत ने लंबित केसों के निष्पादन में रुचि नहीं लेने पर 208 पुलिसवालों का वेतन रोकने का आदेश दे दिया है. जिन पुलिसकर्मियों के ऊपर कार्रवाई की गई है, उसमें 9 थानेदार और दारोगा भी शामिल हैं. बेला, साहेबगंज, हथौड़ी, मुशहरी, पीयर, सिकंदरपुर, हत्था, पानापुर, बरियारपुर के थानाध्यक्षों का वेतन रोका गया है.
आपको बता दे की जिले में वर्तमान में करीब 17 हजार मामले लंबित पड़े हैं. सबसे अधिक अहियापुर, नगर और सदर थाने में केसों की संख्या है. पश्चिमी अनुमंडल में कांटी, मोतीपुर और कुढ़नी में काफी संख्या में केस लंबित पड़े हैं. पूर्वी अनुमंडल में सकरा, मीनापुर में सबसे ज्यादा केस लंबित पड़े हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंत कांत ने अपराध समीक्षा बैठक में पुलिसवालों को केस निष्पादन का टास्क दिया था. एसएसपी ने सभी जांच अधिकारी को लॉकडाउन अवधि में 10 हजार के पास केसों की संख्या लाने का निर्देश दिया था. इसके लिए विशेष अभियान चलाने को कहा था, लेकिन संबंधित पुलिसकर्मी लक्ष्य को पूरा नहीं कर सके.