मुजफ्फरपुर, आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव-दीपावली मनाने का प्रचलन है. इस मौके पर साहू पोखर मे ढाई हज़ार दीप जलाये गए. साहू पोखर के चारो और दीप जलाये गए जिससे साहू पोखर की भव्यता बढ़ गई. चंद्रमा के साथ भगवान विष्णु की भी पूजा भी की गई. साहू पोखर पूजा समिति, महाकाल सेवा दल, भारतीय सेवा दल, और बालाजी परिवार के संयुक्त तत्वाधान से शाम मे महाआरती आयोजित की गई जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया.
आपको बता दे की ऐसी मान्यता है देव दीपावली मनाने से प्राणियों के सारे कष्ट दूर हो जाते है. शहर मे चारो तरफ लोगो ने अपने-अपने घर के बाहर दीप जलाये. इससे पहले शहर के बूढ़ी गंडक मे लोगो ने पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई