मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाने की पुलिस पर एक बार फिर छापेमारी के दौरान महिलाओं को पिटने का मामला सामने आया है। इसबार पुलिस की पिटाई से सदर थाना क्षेत्र के पकड़ी इस्माइल गांव की महिला सीता देवी (57 वर्ष) की मौत हो गयी। इसे लेकर मृतका के परिजनों के साथ ग्रामीणों ने पकड़ी इस्माइल चौक और फिर गोबरसही में जमकर बवाल किया। आगजनी की और यातायात को प्रभावित कर दिया। गोरबसही-भगवानपुर-रामदयालु एनएच के अलावा गोबरसही-सकरी सरैया रोड भी प्रभावित रहा। करीब डेढ घंटें तक आक्रोशित लोग एनएच पर रहें।
मौत से गुस्साएं लोग पुलिस से जमकर नोंकझोक की। साथ ही उन्होंने कहा कि ताड़ी की दुकान चलाने वालों को पुलिस परेशान नहीं करे। पुलिस पर मृतक महिला के परिजनों ने कई गंभीर आरोप भी लगाये है। फिलहाल पुलिस के सख्ती के बाद जाम खत्म हुआ और पुलिस महिला की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आगे की कानूनी प्रक्रिया की जा रही है।
थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने परिजनों के आरोप का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि ये लोग ताड़ी की आड़ में देसी और मिलावटी शराब का धंधा करते है। यह जानलेवा होता है। इसके रोकथाम के लिए पुलिस छापेमारी थी। महिला की मौत पुलिस की पिटाई से नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत का खुलासा हो सकेगा।
Input : live hindustan
日本 製 ラブドール あなたの実用的なダッチワイフのトリックや扱いに対処する方法、ハロウィーンのダッチワイフ新しいWM人形の新しい写真162cmEカップDS145以上–サテからの概要ビデオ