मुजफ्फरपुर, हाजीपुर में दवा दुकान के पास मिले तीन दिनों से लापता निवर्तमान पार्षद के पति मुजफ्फरपुर। नगर निगम के वार्ड-31 की निवर्तमान पार्षद रूपम कुमारी के पति जीवेश कुमार बुधवार की शाम हाजीपुर में एक दवा दुकान पर बहदवास अवस्था में मिले। वे तीन दिनों से रहस्यमय तरीके से गायब थे। दवा दुकानदार ने इसकी सूचना हाजीपुर के सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने उसे अभिरक्षा लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस को सूचना दी। सदर थाने की पुलिस उसे देर रात लेकर यहां आई और सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार चल रहा है।

प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि 19 दिसंबर को छाता चौक के पास कार सवार दो अज्ञात लोगों ने उसे अगवा कर लिया। उसे हाजीपुर ले जाया गया। वहां दो दिनों तक बेहोश रखा। बुधवार शाम उसे हाजीपुर रेलवे स्टेशन के पास कार से धक्का देकर उतार दिया गया। इसके बाद वह पास की एक दवा दुकान पर जाकर दुकानदार को सारी बात बताई। वहां से पुलिस को सूचना दी गई।

जीवेश ने कही अगवा किए जाने की बात

वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में जीवेश कुमार ने बताया कि छाता चौक के पास कार सवार लोगों ने अगवा कर लिया। वहीं, सीसी कैमरे के फुटेज की जांच में यह बात सामने आ रही है कि वे दो अलग-अलग बाइक से छाता चौक पर पहुंचे थे। वहां से पैदल ही स्टेशन गए थे। उनके साथ अन्य कोई नहीं था। उनके बयान और मामले को लेकर कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

https://youtu.be/sNY4-jXBbdg

मोबाइल ऑन होने के बाद मिला लोकेशन

नगर पुलिस उपाधीक्षक राघव दयाल ने बताया कि बुधवार शाम हाजीपुर स्टेशन के पास जीवेश कुमार ने अचानक अपने मोबाइल का स्विच आन किया। उसके मोबाइल को सर्विलांस पर रखा गया था। मोबाइल के स्विच आन होते ही पुलिस को इसका पता चल गया। इस बीच उन्हें व सदर थानाध्यक्ष को कुछ लोगों द्वारा मैसेज भेजा गया। इसमें हाजीपुर स्टेशन के निकट दवा दुकान के पास उसे कुछ लोगों के घेरकर रखने की बात पुलिस को बताई गई। इसपर पुलिस टीम को भेजकर उसे लाया गया।

पुलिस को देखते ही भावुक हुए जीवेश

फिलहाल जीवेश कुमार कुछ ज्यादा बताने की स्थिति में नहीं हैं। उनका उपचार चल रहा है। गुरुवार को कोर्ट में पेश कर बयान दर्ज कराया जाएगा। कोर्ट में दर्ज बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सदर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि हाजीपुर में उन्हें देखते ही जीवेश कुमार भावुक हो गए और रोने लगे। उन्हें शांत कराया गया। वे उन्हें लेकर सीधे मुजफ्फरपुर चले आए हैं। उन्होंने उनके साथ किसी के द्वारा मारपीट किए जाने से इन्कार किया है। हाजीपुर के दवा दुकानदार से बाद में पूछताछ की जाएगी। हाजीपुर स्टेशन व दवा दुकान के आसपास के सीसी कैमरे के फुटेज भी खंगाले जाएंगे। उन्होंने बताया कि जीवेश के चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई थीं। ऐसा लगता है कि उन्हें एहसास हो गया कि कुछ गलती कर ली है।

भाई ने कहा, प्रताड़ना के साथ की गई पिटाई

जीवेश कुमार के हाजीपुर से मुजफ्फरपुर लाए जाने की सूचना पर उनके स्वजन व शुभचिंतक सदर अस्पताल पहुंचे। उनके भाई अमित कुमार ने बताया कि जीवेश कुमार के बायें पैर व अन्य अंगों में चोटें लगी हैं। हाजीपुर में उनके पैर में बैंडेज बांधा गया। उन्हें प्रताड़ित किया गया है। स्वजन को देखते ही उनकी आखों में आंसू भर आए। उनके चेहरे पर अब भी दहशत के भाव हैं। इससे लगता है कि वे किसी दबाव में हैं। फिलहाल कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। सदर अस्पताल में उपचार शुरू होते ही वे सो गए हैं। स्वस्थ होने के बाद ही विशेष कुछ बता सकते हैं।

इनपुट : दैनिक जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *