मुजफ्फरपुर, बिहार मे शराब बंदी है मगर रोजाना शराब की खेप कंही ना कंही से पकड़ी जा रहीं है. लोग भी जमकर शराब बंदी मे शराब का मजा लें रहे है. लेकिन जब पकड़े जाते है तो सारा मजा ख़राब हो जाता है और इज्जत भी चली जाती है. ऐसा ही एक मामला आज जिले मे देखने को मिला जँहा शराब पार्टी करते एक व्यक्ति को पुलिस ने रंगे हाथ धर दबोचा. ये शराब पार्टी शहर के कांटी थाना अंतर्गत सदातपुर स्थित होटल शहंशाह में चल रहीं थी. मौके से पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है साथ ही शराब भी बरामद की गई है.
होटल सील कर संपत्ति जप्त करने की कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी है. जिसकी पुष्टि एसएसपी जयंतकांत ने की है.
मिठनपुरा मे भी कार्रवाई
वही दूसरी घटना शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र की है. जँहा एक अपार्टमेंट में छापेमारी कर पुलिस ने तीन शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया गया. ये माफिया किराया का घर लेकर बड़ी-बड़ी शराब की खेप मंगवाकर सप्लाई किया करते थे.
wmdoll 163cm オンラインでアクセス可能な本物の人形の最高のアレンジメントを取得するにはどうすればよいですか?
wm dolla https://sexdolllist.com/site/wm-dolls.html