बिहार के पटना में मोबाइल छीनने की रिपोर्ट लिखाने थाने गई महिला के साथ दरोगा की बदतमीजी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि मुजफ्फरपुर से एक और दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दरोगा एक बाइक सवार युवक को सरेआम थप्पड़ मार रहा है. बताया जा रहा है कि यह वाक्या उस समय हुआ जब पुलिस इलाके की मुख्य सड़क पर वाहन और मास्क की जांच कर रही थी.

दरोगा ने बीच सड़क बाइक सवार को जड़े थप्पड़

मंगलवार को वाहन व मास्क जांच की दौरान ब्रह्मपुरा थाने के दरोगा ने बाइक सवार युवक को बीच सड़क थप्पड़ जड़ दिए. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जांच के दौरान खुद दरोगा ने मास्क नहीं पहना हुआ था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले के संज्ञान में आने के बाद एसएसपी जयंत कांत ने नगर डीएसपी को इस मामले की जांच के आदेश दिए.

एसएसपी जयंत कांत ने मामले की जांच के आदेश दिए

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जांच के दौरान युवक पुलिस अधिकारी से बाइक को थाने ले जाने की बात कह रहा है. युवक दरोगा से बोल रहा है कि सर थाने ले चलिए, मैं बाइक वहां छोड़ा दूंगा, इस पर बाइक की चाबी मांगते हुए दरोगा ने युवक को थप्पड़ जड़ देता है और धमकाते हुए उसके कॉलर पकड़क धक्का दे देता है.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

युवक ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ दूसरे पुलिस कर्मियों ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी. जिसके बाद युवक को मौके पर ही बाइक छोड़ दी और पुलिस ने उसकी बाइक को जब्त कर लिया. इस पूरी घटना का वीडियो अलग अलग व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल होने लगा.

इनपुट : आज तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *