मुजफ्फरपुर, जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में आज आंतरिक संसाधन एवं राजस्व से सम्बंधित बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई. बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को राजस्व वसूली में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया है। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा निबंधन विभाग, परिवहन विभाग, खनन, राष्ट्रीय बचत, राजस्व विभाग, जिला नीलाम शाखा, माप तौल विभाग, नगर निगम, वन प्रमंडल तथा अन्य विभागों की समीक्षा की गई और राजस्व वसूली से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
परिवहन विभाग
परिवहन विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि अभी वार्षिक लक्ष्य का निर्धारण नहीं हुआ है। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष में प्रतिवेदित माह तक की वसूली 70 करोड़ 85 लाख 21 हजार हुई है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अभियान चलाकर निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति करें. कार्य में कोताही नहीं बरतें.
खनन विभाग
खनन विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला खनन अधिकारी ने बताया कि उनका वार्षिक लक्ष्य अभी निर्धारित नही है।प्रतिवेदित माह तक 2 करोड़ 65 लाख 87 हजार की हुई है। निर्देश दिया गया कि गंभीरतापूर्वक दायित्वों का निर्वहन करते हुए राजस्व वसूली में तेजी लाए।
भूमि विकास बैंक
राजस्व वसूली का वार्षिक लक्ष्य 9 करोड़ 80 लाख रखा गया है। जिसके विरूद्ध वसूली मात्र 01 करोड़ 03 लाख की गई जो कि वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 10.5 प्रतिशत ही है। बताया गया कि कोरोना के मद्देनजर वसूली की गति धीमी रही है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अभियान चलाकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करना सुनिश्चित किया जाए।
निबंधन
निबंधन विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि वार्षिक लक्ष्य 264 करोड़ है जबकि प्रतिवेदित माह का लक्ष्य 85 करोड़ 38 लाख है और प्रतिवेदित माह तक वसूली 70 करोड़ 52 लाख है जो कि प्रतिवेदित माह तक के लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि 82.59 प्रतिशत है।
नगर निगम
नगर निगम की समीक्षा के क्रम में नगर निगम द्वारा बताया गया कि उनका वार्षिक लक्ष्य 25.71 करोड़ है। जिसके विरुद्ध अभी तक मात्र 3 करोड 07 लाख ही वसूली हुई है, जो कि लक्ष्य का लगभग 12 प्रतिशत है।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि लक्ष्य और वसूली की अद्यतन स्थिति का स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय।
माप-तौल विभाग
माप तौल विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया की उनका वार्षिक लक्ष्य 2 करोड़ 6 लाख है जिसमें अभी तक(प्रतिवेदित माह) 27 लाख रुपये की ही वसूली की गई है। जो मात्र 10.69 प्रतिशत है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया की सूची प्राप्त कर सभी दुकानों का सत्यापन करना सुनिश्चित किया जाए, साथ ही कपड़े की दुकान, पेट्रोल पंप का भी सत्यापन किया जाए।डीएम ने कहा कि कार्य के प्रति गंभीरता बरतें अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
जिलाधिकारी ने वसूली अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया, ताकि वार्षिक लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके. वहीं।बैठक में वाणिज्य कर, वन प्रमंडल, सहकारिता, जिला कृषि की भी समीक्षा की गई।
बैठक में ऑनलाइन म्यूटेशन, ऑफलाइन भू लगान वसूली , ऑनलाइन भू लगान वसूली, सरजमीनी,एलपीसी ,अभियान बसेरा, दखल देहानी, लोक भूमि अतिक्रमण, भू हदबंदी बासगीत पर्चा ,सैरात इत्यादि की भी समीक्षा की गई और इस संबंध में आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।
बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व-राजेश कुमार, अपर समाहर्ता आपदा डॉ अजय कुमार, आपदा प्रशाखा के प्रभारी पदाधिकारी विकास कुमार, एसडीओ पश्चिमी अनिल कुमार दास, डीपीआरओ कमल सिंह, वरीय उप समाहर्ता शारंग मणि पांडेय के साथ विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित एवं अंचलों के अंचल अधिकारी भी उपस्थित थे।