मुजफ्फरपुर, लगातार हाईवे पर लूटपाट कर पुलिस के नाक मे दम करने वाले 3 शातिर अपराधी को पुलिस ने आज हथियार के साथ धर दबोचा. पकडे गए अपराधी फिर से कोई बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे. जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने जाल बिछाकार इन अपराधियों को धर दबोचा. पुलिस ने इनके पास से एक लोडेड देसी कट्टा एक राइफल, तीन जिंदा गोली साथ ही बिना नंबर प्लेट की बाइक व पिकअप गाड़ी को बरामद किया है.
मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस मे दी. एसएसपी ने कहा की मुजफ्फरपुर व आसपास के जिलों में मवेसी की चोरी व लूट-पाट की कई घटनायें घटित हुई थी. लूट कांड के उद्भेदन को लेकर पुलिस उपाधीक्षक, पश्चिमी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा लगातार तकनिकी एवं मानवीय आसूचना संकलन किया जा रहा था. इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी तुर्की पुल के निचे एक बिना नम्बर का पिकअप और पल्सर बाइक के साथ कोई बड़ा अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए जुटे है. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर इन शातिरो को गिरफ्तार कर लिया है.
अपराधियों की पहचान
पकड़े गए तीनों अपराधी वैशाली जिला के निवासी हैं.
1. गोरौल थाना के चकज्ञास निवासी मुकेश कुमार उर्फ सुमीत
2. जुड़ावनपुर थाना के राघोपुर पूर्वी सतघरवा निवासी रजनीश कुमार
3. बिदुपुर थाना के वाजितपुर निवासी कृष्णा कुमार
इन अपराधियों की गिरफ्तारी से जहां पुलिस ने राहत की सांस ली है वहीं उम्मीद की जा रही है कि हाईवे पर लूटपाट की घटना में कमी आएगी