मुजफ्फरपुर, रविवार को जंक्शन पे उस समय बड़ा हादसा टल गया. जब जंक्शन पे वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस पहुंची. वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस की धमक से ही मुजफ्फरपुर जंक्शन स्थित पार्सल ट्रांजिट कार्यालय की छत से बड़ी चट गिर गई। इस हादसे मे  पार्सल कर्मी चंदेश्वर साह चोटिल हो गए. चट गिरने से कार्यालय का पंखा, टेलीफोन व कुर्सी भी टूट गई। आवाज इतनी जोरदार थी कि प्लेटफार्म एक पर अफरातफरी मच गई। चट गिरने से पार्सल कर्मियों मे इतना भय हो गया था की वो फिर से वहा जाने से कतरा रहे थे. कुछ समय बाद कार्यालय को साफ कराया गया। फिर कार्यालय में कामकाज दोबारा शुरू किया गया। घटना की सूचना तत्काल रेलवे के वरीय अधिकारियों को दी गई है। रेल कर्मियों के अनुसार बताया गया कि वैशाली डाउन नई दिल्ली से सहरसा की ओर जा रही थी। इस दौरान तेज गति से प्लेटफार्म पर पहुंची। कंपन होने से प्लेटफार्म संख्या एक स्थित पार्सल कार्यालय की चट गिर गई।

2 thoughts on “मुजफ्फरपुर जंक्शन पे बड़ा हादसा टला, वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस की धमक से पार्सल कार्यालय की छत से बड़ी चट गिरी”
  1. You could definitely see your enthusiasm within the work you write.
    The world hopes for more passionate writers such as you who aren’t afraid to mention how they believe.
    At all times follow your heart.

  2. I do trust all of the concepts you have presented to your post.

    They’re very convincing and will definitely
    work. Nonetheless, the posts are too quick for starters.
    May you please lengthen them a bit from next time? Thanks for the post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *