जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर के द्वारा जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में विधि व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई । बैठक में विधि व्यवस्था कोषांग के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, दोनों अनुमंडल पदाधिकारी सभी एसडीपीओ, व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी के साथ अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि विधान सभा निर्वाचन शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराने के लिए थाना स्तर पर की जाने वाली कार्रवाइयों में तेजी लाने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे प्रत्येक व्यक्ति को चिन्हित करें जो मतदान में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं या जिनकी पूर्व में घटित किसी भी घटना में संलिप्तता रही हो। ऐसे सभी लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 107 की निरोधात्मक कार्रवाई में तेजी लाए। साथ ही उसी अनुपात में बंध पत्र भरवाएं।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाना स्तर पर इस कार्य में तेजी लाई जाय। कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी/एसडीपीओ प्रतिदिन थाना प्रभारी से बात कर बंधपत्र भरवाने संबंधी समीक्षा करें। एसएसपी ने कहा कि सभी एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ सीओ और थाना प्रभारी समन्वय स्थापित कर कार्य करें। वहीं जिलाधिकारी के द्वारा शत-प्रतिशत शस्त्र सत्यापन करा लेने का निर्देश देते हुए कहा गया कि वैसे लोग जिनके नाम पर शस्त्र अनुज्ञप्ति है और वे अपने घर पर नहीं है या मृत हैं उनके परिवार के किसी सदस्य को सूचित कर दिया जाय और उसके विरूद्ध समुचित कार्रवाई की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन लोगों ने अपने शस्त्रों का सत्यापन करा लिया है उसका प्रतिवेदन उपलब्ध करा दिया जाये।
बैठक में सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 3544 लाइसेंसी हथियार है जिसमें अभी तक 1398 हथियारों का सत्यापन कराया गया है। शस्त्र सत्यापन की अंतिम तिथि 29 सितंबर है जिसे 3 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि निर्धारित तिथि तक यदि शस्त्र धारक अपने शस्त्रों का सत्यापन नहीं कराते हैं तो उनके हथियार सीज कर लिए जाएंगे। वही सीसीए के समीक्षा के क्रम में बताया गया कि अभी तक 22 प्रस्ताव प्राप्त है।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी थाने उक्त प्रस्ताव भेजने में कोताही ना बरतें।
बैठक में व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग के नोडल अधिकारी गोपाल कुमार अग्रवाल के द्वारा बताया गया कि फ्लाइंग स्क्वायड टीम के द्वारा अभी तक ₹580000 नगद राशि सीज किया गया है। पानापुर कांटी में 280000, साहेबगंज में ₹200000 और सदर में ₹100000 सीज किया गया है। सम्बन्धित पर विधि सम्मत सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया फ्लाइंग स्क्वायड टीम पूरी गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। वही लीकर जब्ती को लेकर उत्पाद अधीक्षक तथा सम्बन्धित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि उक्त कार्य में तेजी लाएं। एक अभियान चलाएं तथा साथ ही शराब विनिष्ठिकरण की कार्रवाई भी समानांतर रूप से चलना चाहिए।
इसके साथ हीं अवैध शराब के कारोबार पर पूरी नजर रखी जाय तथा ऐसे मामले पकड़े जाने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाये। जिलाधिकारी द्वारा फ्लाइंग स्क्वायड टीम को निर्देश दिया गया कि अपने मूल कार्यों की अतिरिक्त मास्को को लेकर भी अभियान चलाना सुनिश्चित करें
मुजफ्फरपुर मे शस्त्र सत्यापन की तारीख बढ़ी, अगर ना कराया शस्त्र सत्यापन तो होंगी कार्रवाई
https://marrakech7.com/صناع-البصمة-يرسمون-البسمة-على-وجه-أطفا/
मुजफ्फरपुर मे शस्त्र सत्यापन की तारीख बढ़ी, अगर ना कराया शस्त्र सत्यापन तो होंगी कार्रवाई
https://zodiak-hotel.com/kebonjati-bandung/2018/11/01/tincidunt-ornare/
मुजफ्फरपुर मे शस्त्र सत्यापन की तारीख बढ़ी, अगर ना कराया शस्त्र सत्यापन तो होंगी कार्रवाई
http://reverieslitteraires.fr/accueil/chronic-city-points/
मुजफ्फरपुर मे शस्त्र सत्यापन की तारीख बढ़ी, अगर ना कराया शस्त्र सत्यापन तो होंगी कार्रवाई
https://sunofhollywood.com/prophecy/2012/01/24/chinese-new-year-for-2012-ushers-in-the-dragon-with-solar-flares-and-earthquakes/