मुजफ्फरपुर, समर्पण जीविका महिला किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा बीज प्रसंस्करण इकाई के लिए भूमि पूजन किया गया। जिले के मुशहरी प्रखंड के हरपुर बखरी गॉव में 12 कट्ठे की जमीन पर 40 लाख की लागत से बीज प्रसंस्करण इकाई के लिए भूमि पूजन सोमवार को किया गया है. कंपनी के सीईओ राज कुमार ने बताया कि 40 लाख की लागत से कंपनी में सिविल वर्क किया जाएगा और उसके बाद लगभग 20 लाख की लागत की मशीनरी आएगी। कंपनी की वर्किंग कैपिटल सहित कुल लागत दो करोड़ 66 लाख होगी।

सोमवार को एसएसबी के डीआईजी के रंजीत, डॉक्टर एसी सुखदेव, कमांडेंट पशु चिकित्सा, डीडीएम नाबार्ड जूही प्रवासिनी, अनिशा जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, देवेश कुमार परियोजना प्रबंधक फार्म वैल्यू चैन, समर्पण एफ पी सी की अध्यक्ष चंदा देवी एवं बोर्ड सदस्य के साथ ही जिला स्तरीय प्रबंधकों ने भूमि पूजन किया।

जीविका परियोजना में पहली बार एफपीसी द्वारा इस तरह के कार्य किए जाने पर हर्ष जताते हुए डीपीएम जीविका अनीशा ने बताया कि यह एक शानदार पहल है, इससे आने वाले भविष्य में बीज प्रोसेसिंग इकाई के माध्यम से अच्छा रोजगार दीदियों को मिलेगा। गेहूं, धान और सब्जियों के बीज का प्रसंस्करण इस इकाई में किया जाएगा ।

इस अवसर पर के रंजीत डीआईजी एसएसबी ने सभी दीदीयों को बधाई दी और एसएसबी की तरफ से हर तरह के सहयोग का भरोसा दिया। वही डीडीएम नाबार्ड ने कहा कि नाबार्ड की ओर से कृषि उद्योगों को बढ़ाने हेतु भरपूर सहयोग दिया जाएगा। जीविका परियोजना पिछले 15 सालों से जिले में कार्य कर रही है। अनेक तरह के कार्य के माध्यम से दीदीयों को रोजगार का अवसर दिया जा रहा है, लेकिन पहली बार इस तरह से प्रोड्यूसर कम्पनी स्वयं एक फैक्ट्री का निर्माण कर उसमें रोजगार सृजन का शानदार पहल कर रही है।

इस अवसर पर भूमि पूजन के बाद अतिथियों को वृक्ष देकर सम्मानित किया गया। मौके पर संचार प्रबंधक राजीव रंजन, वित्त प्रबंधक अमानुल्लाह, आनंद शंकर, कुणाल कुमार, सिद्धार्थ कुमार, शोभा कुमारी और माइक्रो सेव की तरफ से परियोजना निदेशक और अन्य अतिथि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *