मुजफ्फरपुर, जिले मे चेन छिनतई की घटनाएं इन दिनों कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है. चेन छीनतई क़ी घटनाओ कों अंजाम देने वाले ये अपराधी इतने शातिर है क़ी किसी अनहोनी से बचने के लिए साथ मे गन भी रखते है. जिसे जरुरत पड़ने पर ये बड़े आराम से इसे इस्तेमाल करते है.
सोमवार कों भी दीनदहाड़े इन अपारधीयों ने रिटायर्ड प्रोफेसर की पत्नी को अपना निशाना बनाया. जब महिला ने विरोध जताया तो अपराधी फायरिंग करते हुए निकल गए. घटना काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के दामु चौक मोहल्ले की है. जँहा घर के दरवाजे पर ही प्रोफ़ेसर अरुण कुमार सिंह की पत्नी के गले से बाइक सवार दो अपराधियों ने सोने का चेन खींच लिया। महिला ने जब इसका विरोध किया तो कान की बाली भी नोच ली और फायरिंग करते हुए फरार हो गए
सूचना पर काजी मोहम्मदपुर थाना क़ी पुलिस पहुंच कर जाँच पड़ताल मे जुट गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज कों खंगाला जा रहा है। लेकिन लगातर हो रही इन घटनाओ ने पुलिस क़ी नींद उड़ा दी है।

Read Time:1 Minute, 31 Second