मुज़फ़्फ़रपुर- रेल पुलिस के द्वारा श्रावणी मेला को देखते हुए उत्तर बिहार के प्रमुख सभी स्टेशनों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. खासकर नशा खुरानी गिरोह के खिलाफ रेल पुलिस की टीम मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉ कुमार आशीष के दिशा निर्देश पर काम कर रही है.
इतना ही नहीं रेल पुलिस की टीम खासकर उत्तर बिहार के चार बड़े शिवालय सोनपुर बाबा हरिहर नाथ, मुजफ्फरपुर बाबा गरीब नाथ, दरभंगा कुशेश्वर स्थान और मोतिहारी अरेराज में सोमेश्वर स्थान मन्दिर में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी ज्यादा है. काफी संख्या में श्रद्धालु रेलवे का भी सहारा लेते हैं. आवागमन के लिए ऐसे में शिव भक्तों को किसी प्रकार का कष्ट न पहुंचे किसी भी क्राइम का आने जाने में शिकार ना होना पड़े चाहे वह नशा खुरानी हो या फिर अन्य क्राइम इसको लेकर रेलवे पुलिस की टीम विशेष अभियान चला रही हैं।
मुजफ्फरपुर रेल पुलिस द्वारा श्रावणी मेले को देखते हुए चला रही जागरूकता अभियान।#muzaffarpur #railwaypolice pic.twitter.com/rju6hMKIfg
— Tirhut NOW (@TirhutNow) July 11, 2023
साथ ही साथ इस दौरान विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर जागरूकता अभियान भी रेल पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा है, ताकि आने जाने वाले लोग जिसके शिकार ना हो और किसी भी नशा पुरानी के चक्कर में ना पड़े साथ ही साथ कोई भी समस्या आने पर रेलयात्री सीधे रेल पुलिस को इसकी सूचना दे सकती है जिसके बाद रेल पुलिस की टीम हर संभव मदद में 24 घंटे मौजूद है। तमाम जानकारी पूछे जाने पर मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉ कुमार आशीष ने दी।