मुजफ्फरपुर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को पहुंची नगर निगम टीम को अपने ही कार्यालय के गेट पर विरोध का सामना करना पड़ गया. अतिक्रमणकारियों ने इस कदर विरोध करते हुए निगमकर्मियों को खदेड़ दिया कि जान बचाने के लिए दौड़ते हुए अंचल इंस्पेक्टर व कर्मियों को निगम कैंपस में भागना पड़ा.
अंचल इंस्पेक्टर मनोज सिंह के नेतृत्व में लगभग आधा दर्जन कर्मचारी जुर्माना लगाने के लिए रसीद लेकर पहुंचे. निगम टीम को देखते जिला परिषद मार्केट व ऑटो पड़ाव के सामने सड़क पर दुकान लगाये अतिक्रमणकारी समान समेट जंक्शन परिसर में चले गये. लेकिन, निगम गेट के ठीक सामने व बगल में चाय-नाश्ता के साथ चाट व चाउमिन बेचने वाले कुछ दुकानदार अड़ गये.
रसीद काटने पर शुरू तू-तू, मैं-मैं
जुर्माना की रसीद काटने पहुंचे अंचल इंस्पेक्टर व कर्मियों से उलझते हुए तू-तू, मैं-मैं करना शुरू कर दिया. गाली-गलौज के साथ लाठी-डंडा लेकर मारपीट करने पर उतारु हो गये. इसके बाद बिना पुलिस-फोर्स जुर्माना की कार्रवाई करने पहुंचे निगम कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए वहां से खिसक गये. टीम जैसे ही वापस लौटी कि पीछे से हल्ला करते हुए सभी दौड़ पड़े. हालांकि, इसकी जानकारी जैसे ही निगम ऑफिस में बैठे अधिकारी व कर्मियों को हुई. कर्मचारी यूनियन नेता सत्येंद्र सिंह के साथ-साथ अपर नगर आयुक्त नंद किशोर चौधरी व उप नगर आयुक्त ओसामा इब्न मंसूर कैंपस में निकले. लेकिन, किसी भी तरह की कोई कार्रवाई देर शाम तक अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नहीं की जा सकी.
आज से सख्ती, निगम लेगा कड़ा एक्शन
विरोध के साथ लाठी-डंडा लेकर खदेड़ने वाले अतिक्रमणकारियों की पहचान में निगम के कर्मचारी जुट गये हैं. अधिकारियों के अनुसार सभी की पहचान की जा रही है. शुक्रवार से सख्ती के साथ कार्रवाई होगी. किसी भी सूरत पर कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले दुकानदारों को नहीं बख्शा जायेगा. निगम गेट के साथ स्टेशन रोड को पूरी तरह खाली कराये जायेंगे.
कलमबाग चौक से वसूला दस हजार का जुर्माना
नगर निगम की टीम अतिक्रमण के खिलाफ कलमबाग चौक इलाके में भी अभियान चलाया. टीम का नेतृत्व प्रभारी नवीन कुमार व सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार नेतृत्व कर रहे थे. इस दौरान लगभग 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. दूसरी ओर, पुलिस-फोर्स के साथ नगर निगम टीम के कलमबाग चौक पहुंचते ही आनन-फानन में फल सहित अन्य दुकानदार भागना शुरू कर दिये. इस दौरान कई चाय-नाश्ता का ठेला गली-मोहल्ले में भागने के दौरान पलट भी गया.
मोतीझील, जवाहरलाल रोड से फिर हटा अतिक्रमण
नगर निगम की एक टीम शहर के मोतीझील व जवाहरलाल रोड में भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान सड़क व नाला पर कब्जा किये गये अतिक्रमण को हटाने के साथ जुर्माना की कार्रवाई की गयी. इससे दिनभर दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा. पूरे शहर में अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन के लिए नगर आयुक्त चार स्पेशल टीम के अलावा सभी 10 अंचल इंस्पेक्टर को कार्रवाई करने की जिम्मेदारी सौंपे हुए हैं.
इनपुट : प्रभात खबर