मुजफ्फरपुर, नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की मंजूरी मिली दुकान एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान में डस्टबीन नहीं रखने वाले दुकानदारों एवं व्यवसायियों को जुर्माना भरना होगा। दुकानदारों को अपने स्वयं के खर्च पर दो-दो डस्टबीन रखना होगा। ऐसा नहीं करने वालों से प्रतिदिन पांच सौ रुपया जुर्माना वसूल किया जाएगा। वहीं मृत पशुओं के निष्पादन के लिए रौतनिया में गैस परिचालित शवदाह गृह का निर्माण किया जाएगा। नगर निगम के वाहनों में इधर भरने के लिए नगर निगम सीएनजी या डीजल पंप स्थापित करेगा। इस पर विचार के लिए 11 फरवरी को नगर निगम कार्यालय सभागार में महापौर ई. राकेश कुमार की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक होगी।

बैठक में चर्चा के लिए जहां महापौर ने अपनी ओर से एक दर्जन प्रस्ताव रखे है जबकि नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने भी तीन दर्जन प्रस्ताव रखे है। बैठक में जिन प्रमुख प्रस्तावों पर चर्चा होनी है उनके नगर आयुक्त द्वारा डस्टबीन नहीं रखने वाले दुकानदारों पर जुर्माना लगाने, रौतनिया में गैस परिचालित शवदाह गृह का निर्माण कराने, निगम के वाहनों के लिए अपना पेट्रोल पंप लगाने, निगम के सभी शाखा को कंप्यूटराइज करने, इंद्रा पार्क में सालों से पड़े घोटाला वाले आटो टिपर को अन्यत्र शिफ्ट करने, नगर निगम के सफाई कार्य से जूड़े सभी कर्मचारियों को बरसात देने, रौतनिया में निगम के वाहनों को रखने के लिए सेड का निर्माण का प्रस्ताव शामिल है। वहीं महापौर ने शहर के विकास योजनाओं में तेजी लाने एवं नई योजनाओं पर विचार का प्रस्ताव रखा है।

इनपुट : जागरण

179 thoughts on “मुजफ्फरपुर में दुकानदारों को अब अपने दुकान में करना होगा ये काम.. नहीं तो भड़ने पड़ सकते रोजाना 500₹ जुर्माना”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *