मुजफ्फरपुर, जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2023 का उदघाटन /शुभारंभ राम दयालु महाविद्यालय में अपर समाहर्ता आपदा अजय कुमार, वरीय उप समाहर्ता अर्चना कुमारी और जिला जन संपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के नोडल दिनेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विषय प्रवेश कराया।

उन्होंने बताया कि 25 विधाओं में कुल 70 युवा प्रतिभागी ने आज अपनी प्रस्तुति दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन युवाओं की असीम ऊर्जा को सही दिशा देता है। यह न सिर्फ संस्कृतिक बल्कि अन्य क्षेत्रों में युवा शक्ति को प्रखर करता है। मुख्य अतिथि के रुप में एडीएम आपदा अजय कुमार ने भी युवा शक्ति को, उनकी कलात्मक प्रतिभा को आगे लाने का अवसर प्रदान करता है।

उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्य प्रिय कुमार अवर निर्वाचन पधाधिकारी राजू कुमार ने भी युवा को संबोधित किया। विकास प्रभारी सह वरीय उप समाहर्ता अर्चना कुमारी ने युवाओं का हौसला अफजाई किया। सभी अलग अलग विधाओं में निर्णायक मंडल की टीम ने पूरी पारदर्शिता के साथ निर्णय किया।