• आर्थिक रूप से कमजोर निवेशकों का मुकदमा मुफ्त में लड़ने का किया ऐलान
• अधिवक्ता एस. के. झा ने आर्थिक रूप से कमजोर निवेशकों से की अपील, यदि सहारा नहीं दे रहा पैसे तो मुझसे मिले
मुजफ्फरपुर, जिले के जाने-माने मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा ने सहारा इंडिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अब वे उन निवेशकों का मुकदमा मुफ्त में लड़ेंगे, जो आर्थिक रूप से मुकदमा लड़ने में सक्षम नहीं है और जिन्हें निवेश की परिपक्वता अवधि पूरी होने पर भी सहारा इंडिया द्वारा परिपक्वता राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
अधिवक्ता एस. के. झा ने बताया कि वैसे निवेशक जो आर्थिक रूप से कमजोर है, वे कार्यालयों का लगातार चक्कर लगाने के लिए विवश हैं, बावजूद इसके सहारा इंडिया द्वारा उनका पैसा नहीं लौटाया जा रहा है, वे आकर मुझसे संपर्क कर सकते हैं। श्री झा ने कहा कि वे आर्थिक रूप से कमजोर निवेशकों के लिये मुहिम चला रहे है, जिसके तहत वे उनका मुकदमा निःशुल्क लड़ेंगे।
कौन है एस. के. झा
बताते चलें कि एस. के. झा मानवाधिकार संबंधी मामलों को लड़ने के लिए जाने जाते हैं। श्री झा के इस कदम से आर्थिक रूप से कमजोर निवेशकों को काफी मदद मिलेगी।