मुजफ्फरपुर जिले के नये डीएसपी वैधनाथ सिंह ने मुख्यालय मे आज अपना कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालते ही मुख्यालय डीएसपी श्री सिंह ने अपने अधीनस्थ कार्य करने वाले कर्मचारियों से रूबरू हुए और सभी कर्मचारियों को अपने अपने दायित्वों का निर्वहन जबाबदेही के साथ पूरा करने को कहा। साथ ही बातचीत में कहा कि सरकार और मुख्यालय द्वारा जो जबाबदेही सौंपी गई है। इस जबाबदेही पर खड़े उतारना है। जिले के विभिन्न थाना में पेंडिंग पड़े मामलों का निष्पादन युध्द स्तर पर कराना है. इसके लिए सभी तैयार रहे !
Comments are closed.