जिले में बढ़ते कोरोना के खतरों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। इसके तहत डीएम प्रणव कुमार ने शहर में 20 स्थलों पर दंडाधिकारियों की तैनाती की है। ये अधिकारी वाहन सवारों की मास्क की जांच करेंगे। इसके अलावा दंडाधिकारियों को विभिन्न दुकानों, मॉल व सिनेमाघरों की भी जांच का जिम्मा सौंपा गया है। दंडाधिकारियों को सख्ती के साथ जांच करने व लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। डीएम के आदेश के बाद कई स्थानों पर सोमवार से जांच भी शुरू कर दी गई है।

डीएम ने आदेश जारी करते हुए स्टेशन, सरकारी बस स्टैंड, बैरिया बस स्टैंड, मोतीझील, सरैयागंज टावर, भगवानपुर चौक, मिठनपुरा, रामदयालुनगर, गोबरसही, माड़ीपुर, अघोरिया बाजार, लक्ष्मी चौक, सतपुरा, कलमबाग चौक, छाता चौक, बनारस बैंक चौक, छाता बाजार, कल्याणी चौक, ब्रह्मपुरा व हाथी चौक पर दंडाधिकरी की तैनाती की है। इन दंडाधिकारियों के साथ मास्क व हेलमेट के अलवा सामाजिक दूरी के अनुपालन की जांच के लिए पुलिस अधिकारियों की भी तैनाती की गई है। इन अधिकारियों को सभी स्थलों पर सख्ती से जांच करने व बिना मास्क पाए जाने पर जुर्माना करने का आदेश दिया गया है।

जांच में लापरवाही पर नपेंगे अफसर : साथ ही अधिकारियों को चेतावनी दी गई है कि यदि जांच कार्य में लापरवाही बरती गई तो अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि बढ़ते कोविड मामले को लेकर मुख्यालय पटना में पहले ही सख्ती शुरू हो गई है। बगैर मास्क पाए जाने पर 50 रुपये जुर्माना वसूला जा रहा है।

रहें सावधान वरना हो सकती है ये कार्रवाई

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर दुकान व मॉल को अगले आदेश तक सील किया जा सकता है। इसके अलावा दुकान का निबंधन रद्द करने की भी कार्रवाई हो सकती है। वहीं मास्क न पहने होने की स्थिति में 50 रुपये जुर्माना हो सकता है। बिना सोशल डिस्टेंसिंग के एक जगह खड़ा होने पर भी 50-50 रुपये जुर्माना किया जा सकता है। जिला प्रसाशन ने अधिकारियों को सख्ती से इसका पालन कराने को कहा है।

Source : Hindustan

164 thoughts on “मास्क-दुकानों की जांच के लिए मुजफ्फरपुर में 20 मजिस्ट्रेट की तैनाती”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *