बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा वुधवार को मुजफ्फरपुर भ्रमण कर मोतीपुर स्थित मेगा फूड पार्क, बेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बैग क्लस्टर, टेक्स्टाइल क्लस्टर तथा जीविका द्वारा संचालित दीदी की रसोई का जायजा लिया. मुख्य सचिव ने मोतीपुर में 143 एकड़ में फैले भू भाग पर फूड प्रोसेसिंग यूनिट के रूप में मेगा फूड पार्क का निरीक्षण किया। इसमें दो वेयरहाउस बन रहा है, एक लीची चैंबर, एक बनाना चैंबर तथा 10 माइक्रो शेड है जिसमें फूड प्रोसेसिंग से संबंधित कार्य आवंटित किए जाएंगे। मुख्य सचिव ने कार्य में तेजी लाने तथा शीघ्र पूरा कर काम शुरू करने का निर्देश दिया।
इस दौरान मुख्य सचिव बेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बैग क्लस्टर का भ्रमण कर जीविका दीदियों से बातचीत कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्य, सरकारी सहायता एवं रोजगार से उनके जीवन में आये बदलाव एवं आर्थिक प्रगति की जानकारी प्राप्त की। बैक क्लस्टर में 10 क्लस्टर हैं तथा 53 शेड बनाया गया है इसमें निजी कंपनी का दो शेड है तथा जीविका दीदी का 42 शेड है। एक शेड में 25 मशीन कार्यरत है। एक उद्यमी दीदी को 25 मशीन दिया गया है। जीविका दीदी खुद उद्यमी है जो बैग का निर्माण कर निजी कंपनी को बेचती है तथा निजी कंपनी जीविका दीदी द्वारा निर्मित बैग को मार्केट में सेल करता है। इस प्रकार जीविका दीदी न केवल एक उद्यमी के रूप में कार्य कर रही हैं बल्कि स्थानीय स्तर पर बैग उपलब्ध करा रही है तथा आय अर्जन कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है।
विदित हो कि उद्योग विभाग के सहयोग से निजी बैग कंपनी के साथ जीविका दीदी के उद्योग को जोड़ा गया है। जीविका दीदी को उद्योग खोलने के लिए महिला उद्यमी योजना से 10-10 लाख रुपए दिये गये हैं। मुख्य सचिव ने दीदी की रसोई का भी भ्रमण कर उसके संचालन एवं भोजन की गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त की। इसमें जीविका दीदी के बच्चों के लिए पालना घर भी बना हुआ है।
तत्पश्चात बेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित टेक्स्टाइल क्लस्टर का भी भ्रमण किया तथा इस इकाई के उत्पादन, रोजगार की स्थिति का जायजा लिया तथा उद्यमियों से बातचीत की। इस इकाई में करीब 600 व्यक्ति काम करते हैं जो सिलाई उद्योग में काम कर अपने तथा अपने परिवार का भरण- पोषण करते हैं। इस इकाई में टी शर्ट, जैकेट, लोअर, हुंडी जैकेट एवं टाप आदि तैयार किये जाते हैं। इसमें बच्चों, पुरुष एवं महिलाओं के लिए गारमेंट्स तैयार होते हैं।
मुख्य सचिव के साथ उद्योग निदेशक आलोक रंजन घोष, कार्यकारी निदेशक बियाडा चंद्रशेखर सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जीविका अभिलाषा शर्मा, जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर सुब्रत कुमार सेन सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
kuşadası escort Kuşadası’nın tarihi ve doğal güzellikleri büyüleyiciydi. https://escortlarmanavgat.com/kusadasi-escort-merve-manavgatta/
escort bayan kuşadası Kuşadası’nda gün batımını izlemek eşsiz bir deneyimdi. https://clubamericafansclub.com/read-blog/11045