तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से नवनिर्वाचित एमएलसी बंशीधर बृजवासी ने तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी डॉ संजय कुमार सिंह से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।
एमएलसी डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि बृजवासी की जीत संघर्ष की जीत है। सभी संवर्ग के शिक्षकों की जीत है। सभी संवर्ग के शिक्षकों के अधिकार की लड़ाई सामूहिक रूप से लड़ने की जरूरत है।
बंशीधर बृजवासी ने अपनी जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी जीत सभी संवर्ग के शिक्षकों की जीत है। शिक्षकों के मान सम्मान को कभी कम नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने जो सम्मान दिया है उसके लिए कि संघर्ष करते हुए वे हमेशा तत्पर रहेंगे। बताया कि वे सभी शिक्षक संगठनों से मिलकर और सामूहिक रूप से उनके अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे।
बिहार विश्वविद्यालय अतिथि प्राध्यापक संघ ने बंशीधर बृजवासी की जीत को ऐतिहासिक बताया है। संघ के अध्यक्ष डॉ ललित किशोर ने कहा कि उनकी जीत से सभी संवर्ग के स्कूली शिक्षक, संबद्ध महाविद्यालय के शिक्षक एवं विश्वविद्यालय अतिथि शिक्षकों में अपार हर्ष है। उम्मीद है कि शिक्षकों के अधिकार की लड़ाई मिलकर लड़ी जाएगी।
मौके पर बधाई देने वालों में प्रमंडलीय सचिव देवेंद्र प्रसाद सिंह, स्कूल के शिक्षक, संबद्ध महाविद्यालय के शिक्षक, अतिथि प्राध्यापक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments are closed.