रामदयालु सिंह कॉलेज साप्ताहिक अभ्यास सत्रों के माध्यम से छात्रों में सांस्कृतिक कौशल को बढ़ावा देगा. प्राचार्य डॉ अनिता सिंह के निर्देशन में “विरासत” सांस्कृतिक कमेटी की बैठक हुई. जिसमें डॉ रजनीकांत पांडे, डॉ सारिका चौरसिया एवं दर्शनशास्र विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ स्नेहलता ने छात्रों के बीच सांस्कृतिक उन्नयन के लिए रूपरेखा तय किया।
प्रत्येक शनिवार को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ विरासत की तरफ से अपराह्न 12.30 बजे से 2 बजे तक सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े छात्र – छात्राओं के प्रशिक्षण एवं अभ्यास के लिए एक वर्ग का संचालन होगा। राष्ट्र प्रेम को व्यक्त करने वाले कार्यक्रमों के अलावा सामाजिक एवं सांस्कृतिक जागरण से जुड़े लोक नृत्य एवं संगीत, कबीर के पद (कबीरा), सूफी गीत, प्रगतिशील गीत, भजन, नुक्कड़ नाटक एवं स्टेज नाटक आदि अभ्यास वर्ग के अंतर्गत संचालित होंगे।
प्रत्येक छात्र एवं छात्रा की रुचि और पात्रता का ध्यान रखकर ही उनकी भागीदारी तय होगी। सांस्कृतिक गतिविधियों में ज्यादा से ज्यादा छात्र – छात्राएं जुड़ें इसके लिए विभिन्न विभागों के शिक्षकों की सहायता ली जाएगी जिससे नई प्रतिभा के पहचान की संभावना बढ़े। प्रत्येक वर्ग के दौरान पार्टिसिपेंट्स के लिए जलपान की व्यवस्था कार्यालय के तरफ से होगी
प्राचार्या डॉ अनिता सिंह द्वारा इन प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया एवं ‘विरासत ‘ के क्रियाकलापों को हर प्रकार के समर्थन का आश्वासन दिया. विरासत सांस्कृतिक टीम में संयोजक डॉ नीरज मिश्रा, अनुराधा पाठक, डॉ रजनीकांत पांडे, डॉ प्रियंका दिक्षित, डॉ सारिका चौरसिया, डॉ जयदीप घोष, डॉ आशीष कुमारी कांता, डॉ वंदना कुमारी एवं डॉ पूनम कुमारी शामिल हैं।
Comments are closed.