मुजफ्फरपुर, हिन्दुओ के सबसे बड़े पर्व रंगों के त्यौहार होली बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है. बिहार के हर हिस्से मे लोग इसे बड़े खुशी के साथ मना रहे है. पिछले दो वर्षो से कोरोना के कारण परेशान रहे लोगो के लिए ये होली खुशियों का पैगाम लें कर आई है. लोग बिना भय के इसे सेलिब्रेट कर रहे है.
हालांकि इस वर्ष तिथि मे कन्फूजन होने के कारण होली पर्व दो दिनों मे बंट गया है. राज्य के कुछ हिस्सों मे शुक्रवार को तो वही कुछ हिस्सों मे आज शनिवार को होली मनाया जा रहा है. खासकर मिथिलांचल के क्षेत्र में। बावजूद होली के उमंग और उत्साह में कोई खास कमी नहीं देखने को मिल रही है। लोगों में वही जज्बा है। बच्चों का क्या ही कहना है। एक-दूसरे को रंगकर इसका खूब आनंद ले रहे हैं। दूसरे को रंगने का आनंद और फिर उसी रंग में रंग जाने का।