मुजफ्फरपुर: कहते हैं जब मियां बीबी राज़ी तो क्या करेगा काज़ी. बिहार के मुजफ्फरपुर में मीनापुर थाना की पुलिस ने दो दिलों का मिलन करवाया. शुक्रवार को पुलिस ने प्रेमी जोड़े की बातें सुनी और एर सराहनीय कदम उठाया जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही. मामला मीनापुर थाना क्षेत्र का है. प्रेमिका अपने प्रेमी की शादी कहीं और तय होने से निराश थी. वह प्रेमी के साथ थाना पहुंची. प्रेमी जोड़े ने थाना प्रभारी को सारी बातें बताईं. फिर क्या था पुलिस वालों ने दोनों की शादी करा दी और आशीर्वाद देकर विदा भी किया.
चार साल से है प्रेम संबंध
बताया जाता है कि मीनापुर के नेउरा गांव में 22 साल के अविनाश और उसी गांव की 19 साल की किरण पिछले चार साल से प्रेम करते थे. दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई थी. दोनों का प्रेम परवान पर था. रिलेशन भी बन चुके थे, लेकिन इस प्यार में भी हर बार की भांति दोनों के घर वाले और समाज की दीवार खड़ी हो गई. लड़के के घरवालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. उनलोगों ने अविनाश की शादी मोतिहारी की एक लड़की से तय कर दी. अगले महीने शादी होने वाली थी. प्रेमिका ने अब पुलिस से मदद ली और थाना प्रभारी से गुहार लगाई जिसके बाद दोनों की शादी थाना पर हो गई.
प्रेमी की दूसरी जगह तय हुई शादी
प्रेमी की दूसरी जगह शादी तय होने की बात सामने आई तो प्रेमिका अपने प्रेमी को लेकर मीनापुर थाना पहुंच गई. इसके बाद मामला जानकर मीनापुर थाना की पुलिस ने प्रेमी जोड़ों की शादी थाना में ही पूरे विधि विधान से करवा दी. प्रेमी प्रेमिका की फरियाद पर थाना प्रभारी ने शुक्रवार को पंडित बुलाया. मंत्र पढ़े गए और रस्मों रिवाज के साथ शादी कराई गई. इस दौरान दोनों पक्ष के परिजन ग्रामीण और पुलिसकर्मी इस पूरी शादी के गवाह भी बने. शादी होने के बाद लड़का अपनी पत्नी को लेकर घर चला गया. मीनापुर थानेदार राजेश कुमार ने दो दिलों को मिलाने का काम किया. उन्होंने दोनों परिवारों के बीच की खटास को भी काउंसलिंग से दूर कर दी. हंसी खुशी से दोनों की शादी हुई. फिर सभी अपने अपने घर लौट गए.
Source : abp news