मुजफ्फरपुर -शहीद खुदीराम बोस व प्रफुल्ल चाकी के स्मारक स्थल पर नोटिस चिपकाने का मामला अब तूल पकड़ता दिख रहा है। मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा ने मामले में एनबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक को वकालतन नोटिस भेजा है। यह नोटिस जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के शाहपुर मरिचा निवासी प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव की ओर से भेजा गया है।
मामले के सम्बन्ध में मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा ने बताया कि विगत 15 फरवरी को सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल एम. आई. टी. मुजफ्फरपुर द्वारा शहीद खुदीराम बोस व प्रफुल्ल चाकी स्मारक स्थल के विद्युत विच्छेदन के संबंध में नोटिस जारी करते हुए 7 दिनों के अंदर बकाए की रकम जमा करने हेतु निर्देश दिया गया था, अन्यथा की स्थिति में विद्युत विच्छेदन की बात कही गई थी तथा नोटिस को स्मारक स्थल पर चिपका भी दिया गया था, जो काफी दुखद व निंदनीय है।
विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित इस समाचार को पढ़कर विधि छात्र प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव ने एनबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक को मामले के संबंध में वकालतन नोटिस भेजते हुए दोषी पदाधिकारी के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करने की माँग की है क्योंकि सहायक विद्युत अभियंता द्वारा किया गया यह कृत्य अमर शहीदों को अपमानित करने वाला है। साथ ही, स्मारक स्थल की बिजली को पूर्णतः निःशुल्क करने की मांग भी की गई है। अब देखना यह है कि एनबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक द्वारा मामले के संबंध में क्या कार्रवाई की जाती है।
https://youtu.be/6gIutSdQjj8