मुजफ्फरपुर – सिविल कोर्ट मुजफ्फरपुर के वरीय अधिवक्ता स्व. सत्यनारायण राय की 14वीं पुण्यतिथि एडवोकेट्स एसोसिएशन में मनाई गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष रामशरण सिंह स्व. सत्यनारायण राय को याद कर अत्यंत ही भावुक हो गए।

वहीं अधिवक्ता विजय कुमार शाही ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। संघ के महासचिव वीरेंद्र कुमार लाल ने कहा कि सत्यनारायण राय एक विराट हृदय के अधिवक्ता थे, जो अपने समय में क्रिमिनल मामलों के भीष्म पितामह कहे जाते थे। उनकी कमी को कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता है।

मौके पर मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा, कवि कुमार, एस. रहमान, मुकेश ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, रामसरोज सिंह, अशोक कुमार सिंह, अनिल झा, संजीव सिन्हा, संगीता कुमारी, रज़ी अहमद सिद्दीकी, ब्रजकिशोर सिंह, टुन्ना सिंह, राजीव रंजन, राजू रंजन, ललित कुमार, अजय कुमार, नरेंद्र यादव, मनोज कुमार, भोलेनाथ वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

170 thoughts on “14वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए अधिवक्ता स्व. सत्यनारायण राय”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *