मुजफ्फरपुर मे कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए
कोविड-19 के लिये कार्यरत सदर अस्पताल में जिला नियंत्रण कक्ष में हंटिंग लाइनों की संख्या बढ़ाकर 20 कर दी गई है. वही अब टेली-चिकित्सा परामर्श की भी सुविधा प्रारंभ कर दी गयी है.

24 घंटे कार्यरत नियंत्रण कक्ष से निम्नांकित सेवा प्राप्त की जा सकती है

(1) कोरोना का कोई लक्षण होने पर सैंपल और जांच के संबंध में जानकारी

(2) दिए गए सैंपल के परिणाम की जानकारी

(3) टेली-मेडिसिन दूरभाष संख्या 9471298500 पर whatapp/ Google Duo अथवा वॉइस कॉल के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श

(4) होम आइसोलेशन में रहते हुए स्वास्थ्य संबंधी कोई अन्य जानकारी

टेलीफोन कॉल के माध्यम से कोविड-19 मरीजों का फॉलोअप भी किया जा रहा है. जिसके तहत आज 321 एक्टिव केसों में से 178 लोग से बात की गई. जिला नियंत्रण कक्ष से अब तक कुल 1049 लोगों से बात की जा चुकी है.

जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या निम्नलिखित है

0621-226605051,52,54,55,56,58,59,60,61,62,63,64,65,66,67,68,69,70,71

One thought on “मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल मे अब टेली-चिकित्सा परामर्श की भी सुविधा, 24 घंटे मिलेगी सेवा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *