पटना, स्वास्थ्य विभाग ने बिहार स्वास्थ्य सेवा, चिकित्सा शिक्षा संवर्ग और दंत चिकित्सा सेवा के 20 पदाधिकारियों का तबादला किया है। तबादले के तहत चार जिलों में नए सिविल सर्जन भेजे गए हैं। विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। अधिसूचना के मुताबिक अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी पटना, डा. अविनाश कुमार सिंह को नालंदा का सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बनाया गया है। डा. किशोर कुमार मधुप सहरसा का सिविल सर्जन, डा. उमेश चंद्र शर्मा को मुजफ्फरपुर का सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार डा. मिहिर कुमार वर्मा को सुपौल के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी पद से मुक्त करते हुए मुंगेर का सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।

डीएमसीएच से भेजे गए पीएमसीएच राजीव रंजन

डा. सुनील कुमार, पदस्थापना की प्रतीक्षा से अपर निदेशक स्वास्थ्य विभाग, डा. अंजू सिंह सहायक प्राध्यापक नालंदा से पीएमसीएच पटना, डा. रजत मिश्रा सहायक प्राध्यापक फार्मालाजी, एसकेएमसीएच से पीएमसीएच, डा. राजीव रंजन सहायक प्राध्यापक न्यूरो सर्जरी डीएमसीएच से पीएमसीएच पटना, डा. अपर्णा सिंह विशेष चिकित्सा पदाधिकार कुशेश्वर स्थान दरभंगा से एनएमसीएच पटना, डा. हिमांशु कुमार चिकित्सा पदाधिकारी धनरुआ से आइजीआइएमएस पटना भेजा गया है। वहीं डा. ऋचा तुलस्यान दंत चिकित्सा पदाधिकारी डुमरिया गया से एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर, डा. देवदास सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल जहानाबाद से अधीक्षक सदर अस्पताल जहानाबाद, डा. गोपाल कृष्ण उपाधीक्षक एनएमसीएच पटना से एएनएमसीएच गया, डा. राजेश रंजन चौधरी गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कालेज सिटी से इसी अस्पताल में अधीक्षक बनाए गए हैं।

डा. शैलेंद्र बने वैशाली सदर अस्‍पताल के अधीक्षक

डा. शैलेंद्र कुमार वर्मा चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल वैशाली थे इसी अस्पताल में अब अधीक्षक, डा. प्रदीप कुमार मिश्र गिरियक से मधुबनी, डा. राजीव अंबष्ठ विशेष चिकित्सा पदाधिकारी बगहा से जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी गया, डा. महेंद्र प्रसाद चौधरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखरी से जमुई, डा. साजिद हुसैन एसकेएमसीएच से प्रतिरक्षण पदाधिकारी शेखपुरा और डा. अनिल कुमार चिकित्सा पदाधिकारी एलएनजेपी अस्पताल राजवंशी नगर पटना से पीएमसीएच भेजे गए हैं।

इनपुट : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *