पटना, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के 96वें वार्षिक कांफ्रेंस में बिहार के 37 समेत देशभर के 520 डाक्टरों को आइएमए का राष्ट्रीय अवार्ड दिया गया। आइएमए के अध्यक्ष डा. जेएल जियालाल ने सभी को राजधानी के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में आयोजित सम्मान समारोह में यह अवार्ड प्रदान किया। इसमें आंध्र प्रदेश के 19, अरुणाचल प्रदेश के एक, असम के 14, बंगाल के 43, बिहार के 37, छत्तीसगढ़ के चार, दिल्ली के 12, गोवा के तीन, गुजरात के 30, हरियाणा के 31, जम्मू एवं कश्मीर से दो, झारखंड से 20 डाक्टर सहित देशभर के 520 डाक्टरों को सम्मानित किया गया।
डा. भारती कश्यप को चौथी बार राष्ट्रीय अवार्ड
राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार 2017 से सम्मानित डा. भारती कश्यप को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। रविवार को उन्हें चौथी बार राष्ट्रीय आइएमए द्वारा सम्मानित किया गया। आइएमए का यह अवार्ड सामाजिक कार्यों में असाधारण योगदान के लिए दिया जाता है। झारखंड की नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. कश्यप को पेशे के साथ-साथ सामाजिक कार्यों की वजह से जाना जाता है। कैंसर उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे अभियान और गरीब तबके के लोगों की दृष्टि सुरक्षा, खासकर बच्चों की दृष्टि सुरक्षा के अभियान के लिए उन्हें राष्ट्रीय आइएमए का डा. ज्योति प्रसाद गांगुली मेमोरियल अवार्ड से दिया गया।
बिहार में बेस्ट ब्रांच का अवार्ड भभुआ शाखा को दिया गया। इसके अतिरिक्त बिहार से डा. सुनील कुमार, डा. डीपी सिंह, डा. जीएन सिंह, डा. नीतीश कुमार, डा. कमलेश तिवारी, डा. भरत सिंह, पूर्णिया के डा. मुकेश कुमार, नवादा के डा. एके अरुण, बिहारशरीफ के डा. सुजीत कुमार, गया के डा. उदय शंकर अरुण, कैमूर के डा. संतोष कुमार सिंह, पटना के डा. दिनेश कुमार, डा. सुभाष प्रसाद, डा. सत्य प्रकाश तिवारी को सम्मानित किया गया।
इनके अलावा डा. दीपक कुमार, डा. सुभाष प्रसाद सिंह, डा. सुधांशु कुमार, डा. अरुण कुमार, बेगूसराय के डा. संजय कुमार, डा. दीपक कुमार सिंह, जमुई से डा. ललित कुमार, लखीसराय के डा. प्रवीण कुमार, भागलपुर के डा. संजय कुमार सहित 37 डाक्टरों को विभिन्न राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया। झारखंड की बेस्ट ब्रांच का खिताब रांची शाखा को गया। रांची की डा. भारती कश्यप को डा. ज्योति प्रसाद गांगुली मेमोरियल अवार्ड सहित झारखंड के 20 डाक्टरों को अवार्ड दिया गया।
शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम में अहसान कुरैशी व कुहू ने बांधा समां
एसकेएम में आयोजित आइएमए के सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकार अहसान कुरैशी एवं गायिका कुहू ने अपने प्रस्तुति से समां बांध दिया। अहसान कुरैशी ने अपनी चुटीली बातों से सभी को हंसाया। गायिका कुहू ने किशोर कुमार के गाने गा खूब तालियां बटोरी।
इनपुट : जागरण