मुजफ्फरपुर में कोरोना का कहर जारी है आज भी जिले में 03 नये पॉजिटिव की पहचान हुई है जिससे जिले में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा बढ़कर 46 हो गया आज मिले मरीज मे 30 वर्षीय महिला जो मुसहरी प्रखंड की है नोयडा से आयी थी दूसरा मरीज 36 वर्षीय सकरा प्रखंड का वो मुंबई से आया था वही तीसरा पॉजिटिव 65 वर्षीय दिल्ली से मुजफ्फरपुर आया था और वो भी सकरा से ही है. सभी मिले मरीज अपने प्रखंड के ˈक्वॉरन्टीन् केंद्र मे रह रहे थे पॉजिटिव पुस्टि होने के बाद इन्हे कोवीद केयर सेंटर भेज दिया गया जँहा इनकी समुचित चिकत्सा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत होंगी !
राहत की बात ये है की यंहा मरीजों के स्वास्थ्य मे जल्द सुधार हो रहा है आज भी 03 नये मरीजों का रिपोर्ट नेगेटिव आया जिससे जिले मे स्वस्थ हुए लोगो की संख्या बढ़कर 27 हो गया जो की 59% है वही अब एक्टिव केशो की संख्या 19 रह गयी ! अतः आप सतर्क रहे साबुन से हाथों को बार बार धोते रहे !