बिहार के बेतिया स्थित मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल जीएमसीएच में मरीजों के आने जाने के लिए बने लिफ्ट में अचानक खराबी आने से लिफ्ट बीच रास्ते में बंद हो गई। इसकी वजह से लिफ्ट में मरीज और परिजन फंस गये। घटना आज यानी सोमवार की सुबह छह बजे की है। इस दौरान मेडिकल कॉलेज में अफरातफरी का माहौल हो गया।
लिफ्ट में लोगों के फंसे होने की सूचना अस्पताल प्रशासन को दी गई। इसके बाद आनन-फानन में टेक्नीशियन को सूचना देकर घटनास्थल पर बुलाया गया। लिफ्ट टेक्नीशिनय के आने के बाद मशक्कत कर लिफ्ट को खोला गया। इस दौरान दो घंटे तक मरीजों के परिजन अंदर ही फंसे रहे। जानकारी के मुताबिक लगभग 8 बजे लिफ्ट को खाेलकर परिजनों को बाहर निकाला गया।
इस दौरान कई लोग बेहोश भी हो गए। बताया जाता है कि लिफ्ट में कुल 9 लोग सवार थे। लिफ्ट को खोलकर मरीजों को बाहर निकालने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांंस ली।
इनपुट : हिंदुस्तान